करंट बन गया दो युवकों का काल
प्रयागराज (ब्यूरो)। एरिया के बरांव गांव निवासी गणेश प्रसाद केसरवानी का बेटा शिवम लाइट एण्ड लाउडस्पीकर लगाने का काम करता है। बरइयवा चौराहा निवासी दिनेश केसरवानी अपने दरवाजे पर दुर्गा पूजा पंडाल लगवा रहा था। यहां सजावट और लाउडस्पीकर लगाने का आर्डर शिवम को ही दिया था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शिवम गांव के ही अपने साथी राहुल वर्मा के साथ दिनेश के घर पहुंचा। पांडाल में दोनों लाउडस्पीकर लगाने में जुट गए। टीनशेड के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन बिजली का तार गुजरा था। इस तार के ऊपर से वह लाउडस्पीकर के वायर खींच रहे थे। हाईटेंशन तार से लाउडस्पीकर का वायर टच हो गया और दोनों करंट की चपेट में आ गए। यह देखकर लोग दौड़ पड़े। किसी तरह तार को हटाने के बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कौवा चौराहे पर बॉडी रखकर दोनों दोनों के परिजन रोड जाम करके हंगामा शुरू कर दिए। थाना प्रभारी किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराए और बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए। शिवम छह भाइयों में चौथे नंबर पर था। उसके पिता गणेश प्रसाद केसरवानी फल और फूल की दुकान चलाते हैं। वहीं, राहुल वर्मा दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता लाल प्रताप वर्मा मजदूरी करते हैं।
दोनों हाईटेंशन तार के ऊपर से लाउडस्पीकर का वायर खींच रहे थे। वायर हाईटेंशन तार से टच हुआ और दोनों करंट की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।विश्वजीत सिंह, थाना प्रभारी करछना