सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोह लिया मन
प्रयागराज ब्यूरो । विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय टेबल टेनिस एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहर के रानी देवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ जी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ। रंजना त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर संगीत आर्यकन्या डिग्री कॉलेज रहीं। अतिथियों के जरिए दीप जलाकर प्रोग्राम को गति प्रदान की गई। कार्यक्रम संयोजक कॉलेज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि रहे न्यायमूर्ति
संगीताचार्य मनोज गुप्ता व पायल जायसवाल के नेतृत्व में अनुष्का पांडेय एवं आस्था पांडेय ने कन्नड़ भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कालबेलिया नृत्य को सभी ने खूब सराहा। इसके बाद अनुष्का पांडेय, आस्था पांडेय, आराधना मिश्र, जैनब बानो, अन्नपूर्णा सिंह, यशी तिवारी एवं स्वाति सिंह के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए। गजेंद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत हनुमत नृत्य देखकर सभी भावविभोर हो उठे। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार पाल, अध्यक्ष डॉ। आनन्द कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शरद कुमार गुप्त, खेलकूद प्रमुख अजीत सिंह, सह प्रांतीय खेलकूद प्रमुख विमल चंद दुबे, संतोष तिवारी आदि टीचर्स मौजूद रहे।