अपराधी के गुर्गों को छोड़ा, जांच शुरू
प्रयागराज (ब्यूरो)। कोतवाली से सात गुर्गों को छोड़े जाने के मामले में कुल नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच विभागीय जांच बैठाई गई है। इनमें नारकोटिक्स टीम के प्रभारी एसआई महावीर सिंह, एसआई वरुनकांत प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज एसआई राजीव श्रीवास्तव, एसआई विश्वेंद्र कुमार यादव व चार कांस्टेबल सहित कोतवाली प्रभारी का नाम शामिल है। एसएसपी ने कहा है कि यह जांच एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल को सौंपी गई है। इन पुलिस के जवानों पर स्वेच्छा से दबिश देकर अभियुक्तों को हिरासत में लेने के बाद अधिकारियों को खबर नहीं देने आरोप है। एसएसपी ने कहा है कि इससे इस मामले में वसूली की प्रबल संभावना प्रथम दृष्टया प्रतीत होती है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में उक्त दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, जांच के नाम पर एसओजी टीम द्वारा लोगों को उठाकर कुछ दिन बाद छोड़े जाने के मामले में भी जांच शुरू हो गई है।
हिरासत में लिए जाने के बावजूद शातिर अपराधी के गुर्गों को कोतवाली से छोड़े जाने का मामला गंभीर प्रकृति का है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जितने भी लोग दोषी साबित होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज