माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या की आहट ने भीड़ बढ़ाना शुरू कर दिया है. एक फरवरी को होने वाले स्नान पर्व में एक करोड़ लोगों के गंगा में डुबकी लगाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. यही कारण है कि मेला एरिया में आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा भीड़ का प्रभाव कल्पवासियों के टेंट में दिख रहा है. कई शिविरों में पैर रखने की जगह नही बच रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मेले में मंगलवार को मौनी अमावस्या का स्नान होना है। इसमें देशभर से श्रद्धालु आते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो दो से तीन पहले आकर अपने पहचान या नाते रिश्तेदारों के टेंट में रुक जाते हैं। इस समय सेक्टर चार और पांच में कल्पवासियों को बसाया गया है। यहां हजारेंा की संख्या में कल्पवासियों के टेंट बने हुए हैं। इनमें पहले से लोगों की भीड़ थी लेकिन मौनी अमावस्या के चलते अचानक भीड़ बढऩे लगी है।

Posted By: Inextlive