निवेशकों की तहरीर पर कंपनी के मालिक सहित चार लोगों के विरुद्ध केस दर्जमामले की छानबीन में जुटी सिविल लाइंस पुलिस कर रही सभी से पूछताछनिवेशकों को लुभावनी स्कीम बताकर एक कंपनी लाखों रुपये की ठगी की और भाग निकली. इस कंपनी द्वारा अपना कार्यालय सिविल लाइंस में खोला गया था. निवेशकों को कंपनी के जरिए ठगी का अहसास हुआ तो काफी देर हो चुकी थी. जब वह अपना पैसा वापस मांगने लगे तो रुपयों के बजाय धमकियां मिलने लगीं. यह देखते हुए प्रतियोगी छात्र पंकज यादव रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी नरेश चंद्र यादव व मो. तसलीम द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई. तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस स्काई विजन इंफ्रा कंपनी के मालिक राकेश यादव मैनेजर खुशबू खान एकाउंट मैनेजर धीरज व बाउंसर सैफ खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक कंपनी का मालिक देवरिया जनपद के भटनी अलावलपुर का निवासी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस को दी गई तहरीर में पंकज यादव ने बताया है कि वह आजमगढ़ जनपद स्थित बहाउद्दीनपुर मझौरा का रहने वाला है। यहां किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। वर्ष 2019 में साथ पढऩे वाले परवेंदु की मार्फत राकेश यादव से उसका संपर्क हुआ। आरोप है कि राकेश द्वारा कहा गया था कि वह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करता है। कंपनी में निवेश की गई रकम डेढ़ गुना करके वापस करता है। उसके झांसे में आकर वह सिविल लाइंस के स्टेनली रोड स्थित कंपनी के कार्यालय में गया। जहां पर उससे ढाई लाख रुपये इनवेस्ट कराया गया। धीरे-धीरे वह साथियों व रिश्तेदारों से लेकर करीब 17 लाख 95 हजार रुपये कंपनी में निवेश कर दिया। कंपनी द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया। कहा है कि निवेश का टाइम पूरा होने पर जब रुपये मांगने लगा उसे धमकी मिलने लगी। कुछ महीने पहले कंपनी का दफ्तर भी वहां से बंद हो गया। नरेश यादव निवासी गायत्री नगर ने कंपनी को जमीन खरीदने के लिए 35 लाख और अटरामपुर के मो। तसलीम ने भी जमीन के नाम पर नौ लाख रुपये दिए। पंकज के मुताबिक लगभग 22 लोगों का पैसा कंपनी में डूबा है।


तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। जिस कंपनी पर आरोप है न तो वह बताए गए स्थान है और न ही उसमें काम करने वाले। आरोपितों की तलाश जारी है। पकड़े जाने के बाद ही आगे कुछ पता चल सकेगा।वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive