आप की गाड़ी का चालान अब हो गया है 'माफ'
प्रयागराज (ब्यूरो)। वाहनों को प्रदेश सरकार के द्वारा बड़ी राहत दी गई है। कोविड प्रभावित तीन साल में किए गए गाडिय़ों के चालान को माफ कर दिया गया है। ऐसा भी नहीं कि यह लाभ आप को अपने से मिल जाएगा। इसके लिए थोड़ा ही सही, मगर प्रयास करने पड़ेंगे। लाभ लेने के लिए जब तक आप खुद प्रयास नहीं करेंगे, गाड़ी नंबर से चालान का टिक हटने वाला नहीं हैं। यदि यह बातें अब तक मालूम नहीं थीं तो अच्छी तरह समझ लीजिए। सिर्फ यह सोचकर कि माफ हो गया है और बैठे रहेंगे तो आप की गाड़ी पर चालान दर्शाता रहेगा। इसका नुकसान आप को उस वक्त समझ आएगा जब वाहन बेचेंगे या फिर कभी कोई एक्सीडेंट हो जाएगा। इसलिए बगैर देर किए यह पता करें कि आप की गाड़ी का चालान कब और कैसे हुआ है। यदि चालान कोविड कॉल के किए गए हों तो बगैर देर किए एक्टिव हो जाइए। जितना देर करेंगे, उतना ही नुकसान व रिस्क बढ़ता जाएगा। खैर ट्रैफिक पुलिस अब यह सर्च करने में जुट गई है कि जिले के अंदर इन तीन वर्षों में कितने चालान हुए हैं। इसके लिए पुराने रजिस्टरों से डाटा खंगाले जा रहे हैं।
03 साल के सारे वाहन के चालान हुए माफ
2019 कोविड शुरुआत के चालान हैं माफ
2020 में भी कोविड था लिहाजा चालान माफ
2021 में भी कोविड इफेक्ट के चालान हुए माफ
05 प्रमुख प्रक्रिया पूरा करने पर मिलेगा लाभ
अब आंकड़े खंगाल रही ट्रैफिक पुलिस
वर्ष 2019 में कोरोना जैसी महामारी ने पूरे देश में ही नहीं विदेश में भी मौत बनकर जीवन पर टूट पड़ी थी। प्रयागराज जिले में भी इस बीमारी का जबरदस्त असर रहा। शुरुआती दौर इस बीमारी से खौफजदा लोग घरों एक दूसरे तक को छूना लाजमी नहीं समझ रहे थे। हर कोई इस बीमारी के चलते काफी डरा सहमा था। सरकार और पुलिस व प्रशासनिक अफसर एवं समाज सेवी जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा में जुट गए थे। मदद के लिए तमाम प्राइवेट संस्थाओं के लोग भी कूद पड़े थे। खाना से लेकर पानी, आक्सीजन व दवा तक के प्रबंध में लोग यथा शक्ति जूझते रहे। इस बीच घरों से निकले लोगों की गाडिय़ों का पुलिस के द्वारा जमकर चालान किया गया। होम करते हाथ चलने से गाड़ी मालिक काफी परेशान थे। आज तक हजारों लोग इस चालान को किन्हीं कारणों से जमा नहीं कर सके। उनकी गाड़ी पर यह चालान आज भी शो कर रहा है। यही वह गाड़ी मालिक हैं जिन्हें सरकार के द्वारा बड़ी राहत दी गई। अब ट्रैफिक पुलिस चालान के पुराने आंकड़ों को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कितनी गाडिय़ों का कुल चालान उन तीन वर्षों में किया गया है।
जानिए इस तरह से मिलेगा लाभ
ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य शीर्ष अफसरों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2919 व 2020 व 2021 में वाहनों के लिए गए सारे चालान माफ किए जाएंगे।
फिर यह चालान सिविल पुलिस की या ट्रैफिक अथवा आरटीओ विभाग के अफसर। आदेश तो अधिकारियों को मिल गए,
मगर लोग सरकार की इस दरिया दिली का लाभ कैसे लें? यह बात व नियम शायद ही किसी को मालूम होगा।
बताते हैं कि चालान माफी का लाभ लेने के लिए लोगो को खुद थोड़े प्रयास करने होंगे।
दरअसल चालान माफी का लाभ लेने के लिए लोगों को उस जिले की सम्बंधित कोर्ट जाना होगा, जिस जनपद में गाड़ी का चालान हुआ है।
वहां पर एक अधिवक्ता को पकड़कर समस्या बताते हुए एप्लीकेशन मूव करा देंगे।
स्कीम के तहत अधिवक्ता चालान कैंसिलेशन के लिए कोर्ट में याचना करेगा।
इसके लिए कोर्ट नियम के अनुसार गाड़ी के चालान को निष्प्रभावी करते हुए आदेश जारी करेगा।
अमित कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज