बैटरी हुआ शार्ट तो कार में लग गई आग
प्रयागराज ब्यूरो । होटल के बाहर खड़ी कार की बैटरी में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग बगल की कार को भी आगोश में ले ली। दोनों कार को जलते हुए देखकर होटल कर्मचारी व लोग दौड़ पड़े। आग बुझाने के लिए बालू व पानी का लोगों के द्वारा किया गया प्रयोग विफल रहा। सूचना पर फायर ब्रिगेड के जवान वाटर टैंकर के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। घटना मंगलवार सुबह जानसेनगंज चौराहे से रेलवे जंक्शन जाने वाले मार्ग पर स्थित एक होटल के बाहर की है।
आग बुझाने में लग गए डेढ़ घंटे
झारखंड और दिल्ली से आए कुछ लोग सोमवार दोपहर से होटल में रुके थे। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह दो कार में सवार होकर सभी कहीं गए थे। वहां से वे लौटे तो कारण पार्क करने के बाद होटल के रूम में सोने के लिए चले गए। इसी बीच कुछ देर बार एक होटल के बाहर खड़ी एक कार के बोनट से धुआं निकलने लगे। धुएं को देखकर होटल कर्मचारी व लोग दौड़ पड़े। सभी बालू व पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए। आग बुझने के बजाय पास में खड़ी एक दूसरी कार भी पकड़ ली। दोनों कार में लगी आग को देखकर लोगों सन्नाटे में आ गए। घटना की खबर फौरन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर विभाग के जवान आग बुझाने का काम शुरू किए। करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना से आसपास के दुकानदार भी दहशत में आ गए। छानबीन के बाद अग्निशमन अधिकारी सिविल लाइंस नागेंद्र द्विवेदी के द्वारा आग की घटना शार्टसर्किट से बताई गई। उन्होंने कहा कि खड़ी गाड़ी में आग लगने की यही एक वजह हो सकती है कि बैट्री का तार लूज रहा होगा। गाड़ी चल कर आने के बाद इंजन व बैट्री हिट रही होगी। तार लूज था और शार्टसर्किट हुआ होगा। जलने वाली एक कार नीलेश निवासी झारखंड तो दूसरी दिशांत निवासी नई दिल्ली की है।
लोगों को चाहिए कि वे गाड़ी में बैट्री व अन्य वायर की प्रॉपर अच्छे मैकेनिक से चेक कराएं
यदि गर्मी में गाड़ी दूर से चलाकर आ रहे हैं तो उसे छायादार स्थान पर खड़ी खड़ी करें, संभव हो तो बोनट खोल दें
खड़ी गाड़ी की एसी चलाकर उसके अंदर कभी नहीं छोड़े और न ही उसमें सोने की कोशिश करें
इससे खतरे का अंदेशा बना रहता है, टूर लंबा हो तो गर्मी को देखते हुए गाड़ी को कम से कम आधा घंटे बीच में रेस्ट जरूर दें
आशंका है कि कार में आग की वजह बैट्री की शार्टसर्किट ही होगी। फिलहाल होटल में लगे कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। क्योंकि हो सकता है कोई अराजकतत्व ने ही आग लगा दी हो।
आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी