इस 'आगÓ से आ रही साजिश की बू
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज के विकास भवन के गोदाम में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटे व धुंआ बाहर निकलते देख गार्ड ने फौरान फायर बिग्रेड को सूचना दी। पुलिस व फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंच गए। फायर बिग्रेड कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग तो बुझा दी। लेकिन तब तक गोदाम में रखे पुराने पांच हजार से अधिक टैबलेट के साथ कई अन्य जरूरी दस्तावेज जल गए। यह टैबलेट 2011 की जनगणना के दौरान कर्मचारियों को दिए गए थे। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हो सका है कि आग किन कारणों से लगी। क्योंकि विकास भवन में कई सरकारी कार्यालय हैं। विभाग के पास आग बुझने का भी कोई इंस्टूमेंट तक नहीं है। चर्चा रही कि अगर विकास भवन में आग बुझाने इंस्टूमेंट होता है तो यह आलम न होता।
उठ रहा सावल, आसपास नहीं है तार तो कैसे हुआ हादसा
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पा लिया। बताते हैं कि जिस कमरे में आग लगी वहां पुराने टैबलेट व उससे संबंधित कुछ जरूरी दस्तावेज रखे थे, जो जल गए हैं। सवाल अब यह उठ रहा है कि जिस कमरे में आग लगी थी, वहां कोई तार भी नहीं है। इससे शार्ट सर्किट होने की संभावना नहीं नजर आ रही है। वहीं एक ओर चौकाने वाली बात सामने आइ की आगजनी स्थल की तरफ लगा सीसीटीवी कैमरा तक खराब पड़ा था। फिलहाल मौके पर पहुंचे अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
यह बोल रहे कर्मचारी
डीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि इस समय नया स्टोर रूम बन रहा है। पुराने स्टोर रूम में रखे बैग, सामान आदि सब स्टोर से खिड़की के सहारे बाहर रखे थे। कैमरे का खराब होना किसी शरारत लोगों की तरफ इशारा करता है। इतने बड़े भवन में आग बुझाने के इंस्टूमेंट के न होने पर
सीडीओ शिपू गिरि का कहना है कि जल्द ही यहां फायर सिस्टम लगाया जाएगा। प्रोसेस भी चल रहा है।