संगम नगरी प्रयागराज में चल रही रामलीलाओं में अलग-अलग कमेटियों की ओर से रविवार को रामायण के अलग-अलग प्रसंग का मंचन हुआ. श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी में चल रही कथा रामराज के चौथे दिन भगवान श्रीराम और केवट मिलन प्रसंग का भावपूर्ण मंचन किया गया. इस मौके पर भगवान श्रीराम का श्रृंगवेरपुर पहुंचने और संगम स्नान के बाद पूजन और वहां से प्रस्थान करने की कथा का मंचन देखकर दर्शक भी भगवान की भक्ति में डूबते नजर आए. दूसरी तरफ दशरथ के प्राण त्यागने तक की लीला का मंचन हुआ. श्री महंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी में रविवार को श्री राम को वनवास से मना कर लाने का प्रसंग बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया. जिसमें भारत का संवाद एवं तर्क वितर्क बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)।श्रीदारागंज रामलीला कमेटी लीला संयोजक सियाराम शास्त्री के निर्देशन में बड़ी कोठी पर खर दूषण वध और शूर्पणखा


की नाक काटने की लीला हुई। उसके पूर्व भगवान की सवारी माधव पहलवान के आवास पर पहुंची। जहां सोनू यादव ने अपने परिजनों के संग पूजन किया। इसके बाद लीला का मंचन हुआ। दूसरी तरफ मां काली के खप्पर पर रक्त की बलि दी गई। उसके बाद अखिल पांडे के द्वारा भव्य मां काली का रौद्र नृत्य का प्रदर्शन किया गया। उक्त प्रदर्शन के समय भगवान व मां काली की आरती भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिखा रस्तोगी एवं भाजपा नेत्री अनुपमा पाण्डेय के द्वारा उतारी गई। श्री कटरा राम लीला कमेटी प्रयागराज के संयोजन में रामलीला में मंथरा द्वारा कैकेयी के भृमित कर भरत को राज गददी दिया जाना चाहिए। कोप भवन राजा दशरथ द्वारा केकयी का परित्याग राम वनवास जाने के लिए महल से बाहर आये। प्रजा मनाने लगी न जाओ न जाओ। उसके बाद भगवान का प्रयागराज पहुंचने और निषाद राज केवट प्रसंग, भारद्वाज आश्रम में प्रवेश आदि प्रसंगों का मंचन किया गया।

अल्लापुर में नहीं निकला रामदल


अल्लापुर का रामदल रविवार को नहीं निकाला गया। दल के संयोजक कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि रामदल की औपचारिकता रामलीला पार्क में ही श्री राम लक्ष्मण की झांकी सजाकर दर्शनार्थियों को पूजन का अवसर दिया गया। अन्तर्राष्ट्रीय मूछ नर्तक दुकानजी अपने अनोखे अंदाज में तलवार लेकर लोगों मे आकर्षक का केन्द्र रहे। कमेटी के मंत्री रामाश्रय दुबे ने बताया कि झांकी के बाद तुलसी मंच पर श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद की रोचक लीला प्रस्तुति की गई।

Posted By: Inextlive