Prayagraj Crime News: प्रयागराज के धूमनगंज में मनीष ने अपनी बेटियों को मार कर खुद आत्महत्या कर ली. घटना के चौबीस घंटा पहुंचने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच नहीं सकी है. हालांकि पुलिस के नजरिए से सात सवाल हैं. जिनके सही जवाब इस घटना का राज खोल देंगे. अब इन सवालों के जवाब के लिए पुलिस पूछताछ का इंतजार कर रही है.

प्रयागराज ब्यूरो । Prayagraj Crime News: मनीष ने अपनी बेटियों को मार कर खुद आत्महत्या कर ली। यह घटना धूमनगंज की है। घटना के चौबीस घंटा पहुंचने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच नहीं सकी है। हालांकि पुलिस के नजरिए से सात सवाल हैं। जिनके सही जवाब इस घटना का राज खोल देंगे। अब इन सवालों के जवाब के लिए पुलिस पूछताछ का इंतजार कर रही है। खैर घटना के दूसरे दिन सोमवार को तीनों की बॉडी का अंतिम संस्कार नीवा कछार में किया गया। वहीं, पत्नी की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पत्नी ने अपनी तहरीर में किसी पर आरोप नहीं लगाया है। उसने केवल घटना का जिक्र किया है।

मासूमों की कर दी बेरहमी से हत्या
धूमनगंज के रम्मन का पुरवा में रहने वाले मनीष उर्फ लल्ला ने रविवार को बेहद सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। मनीष ने पहले अपनी दो बेटियों नैंसी और खुशबू को चाकू से गोदकर मारा। इसके बाद खुद फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस के अफसर और थाने से फोर्स पहुंच गई। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। अंदर तीन बॉडी थी। नैंसी और खुशबू की बॉडी फर्श पर पड़ी थी। जबकि मनीष फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह देखकर पत्नी संगीता बदहवाश हो गई।

कहीं साजिश तो नहीं हुई
मनीष ने संगीता के साथ लव मैरिज की थी। मनीष की लव मैरिज को लेकर घरवालों में विरोध था। मगर यह विरोध लंबे समय तक नहीं रहा। चूंकि मनीष खुद मेहनती किस्म का व्यक्ति था। ऐसे में वह अपने पत्नी बच्चों की परवरिश के लिए किसी पर आश्रित नहीं था। ऐसे में पुलिस इस एंगल को मानकर चल रही है कि मनीष को कहीं मानसिक रूप से इतना प्रताडि़त नहीं कर दिया गया कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

ये हैं सात सवाल
- मनीष पत्नी बच्चों को लेकर किराए पर क्यों रहता था।
- क्या मनीष आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था।
- क्या मनीष और उसकी पत्नी के बीच कोई गंभीर विवाद था।
- दोनों बेटियों को लेकर मनीष के मन में नफरत क्यों थी।
- मनीष का अपने भाइयों से किस बात को लेकर विवाद था।
- मनीष की पत्नी का घटना में क्या रोल है।
- आखिर मनीष ने इतना आत्मघाती कदम क्यों उठाया।

इतना गुस्सा किस बात पर
बेदह शौकीन मिजाज मनीष को आखिर किस बात पर इतना गुस्सा था कि उसने खुद को मारने और बेटियों को मारने का फैसला कर लिया। जबकि पत्नी को छोड़ दिया। ये बात पुलिस को खटकर रही है। अगर मनीष परिवार से नाराज था तो फिर उसने अपने पूरे परिवार को खत्म क्यों नहीं किया। क्या पत्नी को मनीष सबक सिखाना चाहता था। कि उसके जाने के बाद वह कैसे अपना जीवन गुजारेगी।

पत्नी के मोबाइल सीडीआर की जांच
पुलिस ने मनीष की पत्नी संगीता के मोबाइल की सीडीआर मंगवाई है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर ही है कि कहीं संगीता की किसी हरकत को लेकर मनीष आजिज तो नहीं आ गया था। पुलिस का कहना है कि सीडीआर मिलने के बाद इस मामले में कुछ बताया जा सकेगा।


कमरे से मिला सुसाइड नोट
पुलिस को मनीष का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा गया है कि मैं मां गीता और भाई अमित की वजह से जान देने जा रहा हूं। पिता की जगह नौकरी के लिए मुझ पर एनओसी देने का दबाव बनाया जा रहा था। मैंने एनओसी नहीं दी, इसके बाद भी भाई को नौकरी मिल गई। मेरी पत्नी को भी बदनाम करने की साजिश की जाती थी। पिता की संपत्ति भी मुझे नहीं दी जा रही है। मैं मां गीता और भाई अमित की वजह से जान देने जा रहा हूं।

आखिर कहां से आया सुसाइड नोट
रविवार को घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने कमरे को चेक किया था। करीब दो घंटे तक फोरेंसिक टीम ने कमरे में जांच किया। मगर उस समय कोई सुसाइड नोट मिलने की बात सामने नहीं आई। वहीं, सोमवार को सुसाइड नोट मिलने की बात सामने आई है।


मां, पत्नी और भाई से होनी है पूछताछ
इस घटना का राज मनीष के साथ दफन हो गया। हालांकि पुलिस को विवेचना करनी है। इसलिए पूछताछ जरुरी है। ऐसे में पुलिस के पास अब दो शख्स हैं जोकि इस घटना की आधी अधूरी सच्चाई तक ही सही मगर पुलिस को वहां तक पहुंचा सकते हैं। इसमें पत्नी संगीता और मनीष के भाई शामिल हैं। सोमवार को चूंकि बॉडी पोस्टमार्टम के बाद घर लाई गई। इसके बाद नीवा कछार में अंतिम संस्कार किया गया। ऐसे में पुलिस न तो पत्नी से पूछताछ कर सकी और न ही मनीष के भाई से। पुलिस के मुताबिक मनीष और उसकी दो बेटियों का अंतिम संस्कार भाई आनंद ने किया है।


मनीष ने खुद आत्महत्या की इसके पहले उसने अपनी बेटियों को मारा। प्रथम दृष्टया यही मामला सामने है, मगर यह घटना मनीष ने क्यों अंजाम दी, इसके लेक जांच की जा रही है। मनीष की पत्नी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। अभी पूछताछ नहीं हो पाई है। पूछताछ के बाद ही घटना को लेकर कुछ बताया जा सकता है।
अमर नाथ राय, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive