पोलो ग्राउंड के कुएं में मिली युवती की बॉडी की शिनाख्त बाद हिरासत में लिए गए संदिग्ध से की गई पूछताछ में देर रात कई बातें सामने आई हैं. हिरासत में लिए संदिग्ध का ही नाम रवि है. दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से अफेयर की बात भी प्रकाश में आई है. युवती के हाथ पर रवि ही अपने नाम का टैटू बनवाया था. दोनों की मुलाकात जार्जटाउन थाने के सामने स्थित गड्ढा ग्राउंड में फुटबॉल खेलने के दौरान हुई थी. इसी ग्राउंड से हुई मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती का सफर लब तक जा पहुंचा था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। तेलियरगंज सिलाखाना में किराए पर परिवर के साथ रहने वाली युवती कुछ वर्ष पूर्व कैंट के गड्ढा ग्राउंड फुटबॉल खेलने जाया करती थी। पुलिस विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस ग्राउंड पर रवि फुटबॉल का सीनियर था और आने वाले खिलाडिय़ों को सिखाया भी करता था। इसी ग्राउंड पर शालिनी और रवि की मुलाकात हुई थी। बताते यह भी हैं कि धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती का सफर शुरू हुआ था। पूछताछ में वह यह भी बताया है कि दोनों का यह सफर प्यार तक जा पहुंचा। करीब सार साल से दोनों के बीच यह सिलसिला चल रहा था। पिछले रवि ने ही उस युवती के हाथ पर अपने नाम का टैटू बर्थ-डे पर बनवाया था। इस बीच शालिनी जॉब करने के लिए गुडग़ांव चली गई थी। पहचान के बाद पुलिस को पूछताछ में उसके पिता की मानें तो गुडग़ांव रूम से वह 13 या 14 फरवरी को निकली थी। इन तमाम बातों पर गौर किया जाय तो 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे था। माना यह जा रहा कि वह गुडग़ांव से 13 फरवरी को ही निकली होगी। वेलेंटाइन-डे पर प्रयागराज पहुंच कर प्रेमी रवि से मिली रही होगी। इस तरह के तमाम तथ्य छानबीन में जुटी पुलिस के सामने देर रात आ चुके थे। फिलहाल कत्ल किसने और क्यों किया? यह रहस्य अब भी बना हुआ है। अब पुलिस रवि और युवती के मोबाइल की सीडीआर निकालने की तैयारी में है। सीडीआर आने के बाद कई सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगे। हालांकि मामले में इंस्पेक्टर सिविल लाइंस का कहना है कि अभी पूछताछ चल रही है। सारे साक्ष्य और सुबूत मिलने तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

Posted By: Inextlive