'शुक्रÓ है बुझ गई आग
प्रयागराज ब्यूरो, चिंगारी लगते ही भड़क उठी आगकल्याणी देवी एरिया में बीपी का पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है। इस पंप पर सुबह से शाम तक काफी भीड़ होती है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पेट्रोल में पानी मिल जाने से उसे एक पंप कर्मचारी ने नाली में फेंक दिया। इसी दौरान नाली में लगी जाली में वेल्डिंग का काम चल रहा था। जैसे ही वेल्डिंग से निकली चिंगारी बहते पेट्रोल के संपर्क में आई, आग भड़क उठी। यह देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई। किसी तरह बुझाई गई आग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बगल में ही पेट्रोल पंप की टंकी भी बनी हुई है। इसमें हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल रहता है। अगर आग टंकी तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तमाम तरीकों से आग पर काबू पाया। इसके बाद अपना विरोध भी जताया। उनका कहना था कि घनी आबादी वाली एरिया में पेट्रोल पंप के होने से हमेशा खतरा बना रहता है। इस तरह की लापरवाही होती रही तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।अक्सर होती है घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप के बगल में गेस्ट हाउस है। यहां पर शादी विवाह समारोह में लोग खूब पटाखे फोड़ते हैं जिसकी वजह से आग लगने का खतरा बना रहता है। पेट्रोल और डीजल की बदबू से आसपास के लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को कर्मचारी की लापरवाही से बड़ा हादसा होने से रह गया।