वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय स्थित चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन अनुभाग में शनिवार को शार्टसर्किट से आग लग गई. सुबह करीब 11 बजे हुई घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया. डर के मारे अपनी-अपनी सीट छोड़कर पुलिस के जवान बाहर आ गए. सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई. तब तक पहुंच चुके फायर विभाग के जवानों ने आग पर काबू पा लिया. थोड़ी देर और हो जाती तो कार्यालय में आग का फैलना तय था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
कचहरी के आवास 1907 में बी पुरानी बिल्डिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दफ्तर संचालित हैं। भवन के पीछे साइड बिल्डिंग में चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन व अन्य कार्यालय मौजूद हैं। शनिवार सुबह करीब 11 बजे सभी अपनी अपनी सीट पर बैठकर काम कर रहे थे। अचानक चरित्र सत्यापन कक्ष की केबिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। यह देख डर के मारे सभी जवान दफ्तर के बाहर आ गए। पुलिस दी गई तो बिजली विभाग के लोग सप्लाई ठप कर दिए। बगैर देर किए पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। बिजली सप्लाई बाधित होने से एसएसपी कई घंटे तक कामकाज ठप रहा। जिस कमरे में बैठ कर एसएसपी खुद फरियाद सुनते हैं उसमें अंधेरा छा गया। एसपी को मोबाइल की रोशनी में बैठकर लोगों की फरियाद सुननी पड़ी। कहा जा रहा है कि यदि बिजली समय से नहीं कटती और फायर ब्रिगेड के जवान नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

एसएसपी कार्यालय में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर भेजे गए। आग पर तत्काल बुझा लिया गया। कोई बड़ी घटना जैसी बात नहीं है। आग केबिल में शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।आरके पांडेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी

Posted By: Inextlive