- संक्रमण की दूसरी लहर के बाद पहली बार खुलेगा शनिवार को बाजार

- व्यापारियों में उत्साह, बिजनेस सुधरने की बढ़ने लगी उम्मीदें

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद सरकार की ओर से शनिवार को लॉक डाउन खत्म कर दिया गया है। इससे व्यापारियों में उत्साह है। उनका कहना है कि इससे व्यापार को गति मिलेगी। उम्मीद जताई की वीकेंड पर बाजार खुलने से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए घर से बाहर निकलेंगे।

फेस्टिवल सीजन का दिखेगा असर

व्यापारियों की माने तो फेस्टिवल सीजन की भी शुरुआत हो गई। ऐसे में व्यापार पर इसका भी सीधा असर पड़ेगा। शनिवार को बंदी खत्म होने से वीकेंड पर शापिंग करने वाले कस्टमर्स को भी आसानी होगी। अभी तक वीकेंड पर शापिंग करने वाले कस्टमर्स दुकानों तक कम ही पहुंच पाते थे। ऐसे में फेस्टिवल सीजन में बड़ी संख्या में लोगों के खरीदारी की उम्मीद व्यापारी कर रहे हैं।

रेस्टोरेंट बिजनेस को भी राहत

शनिवार को लाकडाउन खत्म होने से सबसे ज्यादा राहत रेस्टोरेंट व्यापारियों को हैं। उनका कहना है कि इससे फैमली के साथ वीकेंड पर आने वाले कस्टमर्स की संख्या बढ़ जाएगी। जिससे अभी तक जहां व्यापार में मंदी दिख रही थी। वह दूर हो जाएगी। अमूमन लोग फैमली के साथ वीकेंड पर ही बाजारों में आते थे। ऐसे में रेस्टोरेंट व्यापार के भी रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। साथ ही लंबे समय से हो रहे नुकसान की भरपाई भी करने में आसानी होगी। रेस्टोरेंट व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी तक महंगाई और बढ़ते सिलेंडर के दाम से कमर टूट रही थी। उपर से शनिवार को बंदी से भी परेशानी होती थी। लेकिन अब इससे निजात मिलने की पूरी उम्मीद है।

- कस्टमर को आसानी होगी। फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में व्यापार पटरी पर आने की उम्मीद बढ़ गई है।

अकरम शगुन

- रेस्टोरेंट व्यापार को भी इससे काफी राहत मिलेगी। ज्यादातर लोग फैमली के साथ वीकेंड पर ही आते है।

रजनीश अग्रवाल

- अभी तक सिर्फ पांच दिन ही व्यापार के लिए मिलते थे। लेकिन इससे कम से कम 6 दिन व्यापार के लिए मिलेंगे। जिससे काफी फायदा होगा।

अंकित टंडन

Posted By: Inextlive