प्रदेश में 152 केंद्रों पर आज टीजीटी जीवविज्ञान की परीक्षा
18 मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
304 पदों के लिए कुल 67005 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन वर्ष 2016 के जीवविज्ञान विषय की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा शनिवार को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय के जिलों पर होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने कुल 152 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा सुबह की पाली में 9:30 से 11:30 बजे तक होगी। 304 पदों के लिए 67005 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 2016 की है रिक्रूटमेंट ड्राइववर्ष 2016 के भर्ती विज्ञापन की इस विषय की परीक्षा हाईस्कूल में अलग से जीवविज्ञान न होने की यूपी बोर्ड की रिपोर्ट के बाद स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद इस विषय के अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया। उसके बाद चयन बोर्ड ने कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा की तिथि घोषित की। मामले में चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए चयन बोर्ड के चेयरमैन ने सभी मंडल मुख्यालय के जिलों के प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से व्यवस्थित परीक्षा संपन्न कराने के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की थी। परीक्षा में सभी के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क के अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए किसी भी परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष में 24 से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठ सकेंगे।