लखनऊ में आतंकी, प्रयागराज में अलर्ट
प्रयागराज रेंज के सभी जनपदों में बढ़ाई गई सतर्कता
एसटीएफ से लेकर एलआईयू सहित सिविल पुलिस तक हुई अलर्ट PRAYAGRAJ: राजधानी लखनऊ में दो आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद प्रयागराज में अलर्ट हो गया है। रेंज के सभी जनपदों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों व संवेदनशील स्थानों एवं क्षेत्रों में फोर्स व सुरक्षा एजेंसियों की नजर गड़ गई है। एसटीएफ के साथ एलआईयू एवं पुलिस के जवान भी एक्टिव हो गए हैं। एतिहासिक स्थलों के साथ रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित बड़ी मार्केट पर नजर है। सतर्क रहने का निर्देशलखनऊ में पकड़े गए आतंकवादियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर जिले में भी पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को लखनऊ में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद चौकसी और बढ़ा दी गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी बम धमाके में फूलपुर का वलीउल्ला आरोपित है। पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान हुए धमाके के तार प्रयागराज से जुड़े पाए गए थे। आईएसआई का एक एजेंट यहां कई होटलों में काम कर चुका है। इन सबको देखते हुए हर स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता व चौकसी बरती जा रही है।
सुरक्षा के लिहाज से रेंज के सभी जनपदों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पंद्रह अगस्त के मद्देनजर भी सुरक्षा एजेंसियों को भी एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं।
- केपी सिंह, आइजी जिले पर रही है आतंकियों की नजर फूलपुर में रची गई थी वाराणसी संकट मोचन मंदिर कूकर बम ब्लास्ट की साजिश PRAYAGRAJ:आतंकवादियों की सक्रियता से प्रयागराज जनपद भी अछूता नहीं रहा है। पिछले वर्षो के इतिहास को देखा जाय तो यहां भी पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क से जुड़े गुर्गे एक्टिव रहे हैं। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से मिलकर देश के खिलाफ यहां से कई दफा साजिशें रची जा चुकी हैं। हालांकि जिले की फोर्स और एटीएस लखनऊ सतर्कता से वह अपने मंसूबे में सफल होने से पहले दबोच लिए गए। वाराणसी कूकर बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड इसी जिले का ही था। अयोध्या विस्फोट कांड के चार आतंकी आज भी यहां नैनी जेल में सजा काट रहे हैं। पकड़ा गया था यहां एक गुर्गावर्ष 2018 में लखनऊ की एटीएस टीम चंद्रशेखर आजाद पार्क के सामने से आतंकी संगठन से जुड़े एक गुर्गे को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए गुर्गे का नाम सौरभ शुक्ला बताया गया था।
वह मध्य प्रदेश के अगहर बागड़ थाना रामपुर जिला सीधी का निवासी था।
छानबीन व पूछताछ के बाद वह खुद के नेटवर्क पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात कबूल किया था। वे पाकिस्तानी हैंडलर के इशारे पर देश के खिलाफ काम किया करता है। यहां फर्जी बैंक खाते खोल कर रुपयों फ्राड करके जो रुपये मिलता था उससे यहां आने वाले आतंकियों की मदद किया करता था। इससे पूर्व वर्ष 2006 में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर रेलवे कैंट पर हुए कूकर बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड वलीउल्ला इसी जिले के फूलपुर का था। वाराणसी में कूकर बम ब्लास्ट की साजिश यहीं फूलपुर से ही रची गई थी। वर्ष 2005 के अयोध्या में आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट के चार आतंकवादी आज भी नैनी जेल में हैं। इनमें आशिफ इकबाल उर्फ फारुक व मो। शकील और मो। नसीम एवं डॉ। इरफान शामिल है। इन्हें यहां डिस्ट्रक्ट कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इन चारों में इरफान सहारनपुर जिले का है। बाकी के तीनों आतंकी काश्मीर के हैं। डीजीसी क्रिमिनल गुलाबचंद्र अग्रहरि बताते हैं कि मो। अजीज कोर्ट से छूट गया था।इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गई है। इसी तरह वर्ष 2018 में ही सिविल लाइंस होटल से भी एक संदिग्ध को एटीएस ने गिरफ्तार किया था।