विधानसभा चुनाव नामांकन के चौथे दिन दस प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. वहीं 483 नामांकन खरीदे गए. आने वाले तीन दिनों में नामांकन में भीड़ होने की संभावना है. क्योंकि अधिकतम प्रत्याशी अभी बचे हुए हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस और प्रशासन को एलर्ट रहने को कहा है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुक्रवार को नामांकन कराने वालों में फाफामऊ से जन अधिकार पार्टी से ज्ञान प्रकाश मौर्य, राइट टू रिकाल से संजय कुमार यादव, निर्दलीय विनोद कुमार पांडेय, फूलपुर पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक से अशोक मौर्या, प्रतापपुर से विकासशील इंसान पार्टी से कमल, करछना में निर्दलीय ताराचंद्र, इलाहाबाद उत्तरी में निर्दलीय शैलेंद्र कुमार प्रजापति, इलाहाबाद दक्षिण में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संतोष पाल, बारा से निर्दलीय कौशिल्या और इंडियन नेशनल कांग्रेस से मंजू संत शामिल रहीं।

आज नही आए तो होगी कार्रवाई
मेरी लूकस और बिशप जानसन गल्र्स कॉलेज में शुक्रवार को 9600 कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें से 366 कार्मिक अनुपस्थित रहे। बताया गया कि दोनों दिनों में किसी कारणवश जो भी कार्मिक नही पहुंच सके हैं, वह शनिवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। वरना उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि बसंत पंचमी स्नान के चलते शनिवार को शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। ऐसे में कार्मिकों का ड्यूटी पास ही उनका यातायात पास माना जाएगा।
डीएम ने चेक की ईवीएम
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम संजय कुमार खत्री ने शनिवार को बिशप जानसन पहुंचकर ईवीएम चेक की। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से ईवीएम चलवाकर देखा और कहा कि कार्मिकों को उचित जानकारी प्रदान की जाए। इस मौके पर सीडीओ शिपू गिरि, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय और डीडीओ एके मौर्या उपस्थित रहे।

जो मतदान कार्मिक दो दिनों में उपस्थित नही हुए हैं। वह शनिवार को हर हाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
संजय कुमार खत्री, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive