उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा


प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा, 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा और 2 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने गतिविधियों में बेहतर योगदान के लिए दस रेलवे कर्मचारियों को डीआरएम कार्यालय को सम्मानित किया है। पुरस्कृत किए गए सभी कर्मचारियों को मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में वरिष्ठ मण्डल पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबंधक आलोक केशरवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं सीनियर नैशनल वेटलिफ्टिंग एवं अखिल भारतीय अंतर रेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ी बुधवार को महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी से मुलाकात किए। इस दौरान खिलाडिय़ों ने उनको अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। महाप्रबंधक के द्वारा खिलाडिय़ों का हौसला आफजाई किया गया। उत्तर मध्य रेलवे की कोमल कोहर 49 किलो वर्ग ने अंतर रेलवे चैंपियनशिप में स्वर्ण तथा सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक, गौरी पांडेय 64 किजी वर्ग ने अंतर रेलवे चैंपियनशिप में रजत, कल्पना यादव 81 केजी वर्ग में अंतर रेलवे चैंपियनशिप में रजत पद हासिल कीं। इसी तरह अन्य खिलाडिय़ों ने भी मुकाम हासिल किया।

Posted By: Inextlive