बीते कुछ दिनों से गर्म हवाओं और भीषण गर्मी से जूझ प्रयागराज-वासी को सोमवार थोड़ी राहत मिली. मौसम में अचानक से बदलाव आने से दिन की शुरुआत ठंडी हवा के साथ हुई. ठंडी हवा बहने से तापमान में गिरावट आई. दोपहर में हल्की धूप के साथ आसमान में हल्के बादल छाए रहे. इससे पहले तापमान 45 व 46 डिग्री तक छू रहा था. लेकिन अचानक से दस डिग्री गिरने से काफी राहत मिली. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले चार से पांच दिन अभी ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया हैं. इस दौरान आसमान में बादल छाने के साथ तेज धूल भरी आंधी चल सकती है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही पारा 46.8 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। लेकिन रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाएं चलने लगी। इससे मौसम ठंडा हो गया। सोमवार को भी सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं। तापमान दोपहर में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं शाम को 27 सेल्सियस दर्ज की गई।

11 मई तक ऐसे ही रहेगा मौसमइलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष व मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एमआर सिद्दीकी ने बताया कि अभी 11 मई तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं। तापमान में भी ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलती रहेंगी। महीने के अंतिम सप्ताह में बारिश होने की संभावना है।

Posted By: Inextlive