निरंजन डॉट पुल के बंद होने से पुराने शहर की बढ़ी दूरी व आग से निपटने का निकाला गया तोड़

प्रयागराज ब्यूरो । पुराने शहर में आग लगने पर निरंजन डॉट पुल की वजह से फायर सर्विस के कर्मियों को पहुंचने में देर नहीं लगेगी। बंद किए गए इस पुल के कारण रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। डायवर्ट किए गए रूट से होकर पुराने शहर की दूरी बढ़ गई है। यदि जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर गाडिय़ां देर तक फंसी रहती हैं। यदि पुराने शहर में कहीं आग लगने पर इस जाम में फायर कर्मी फंस गए व समय से नहीं पहुंचे तो हालात बदतर हो जाएंगे। इसी संभावित खतरे से निपटने के लिए विभाग ने एंटी फायर प्लान तैयार किया है। इसके तहत खुल्दाबाद थाने पर एक टेंप्रेरी फायर सर्विस बनाया जाएगा। दो से तीन दिन में यह व्यवस्था पूरी तरह से थाने पर एक्टिव हो जाएगी। फिर पुराने शहर में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर कर्मियों को मौके पर पहुंचने में देर नहीं लगेगी। इस टेंप्रेरी फायर सेंटर की गाडिय़ां और कर्मचारी पहुंचकर आग बुझाने का काम करेंगे। आवश्यकता के अनुसार इन्हीं के जरिए सूचना फौरन विभाग के शीर्ष अफसरों को दी जाएगी। पहुंचे हुए वह कर्मचारी राहत कार्य करते रहेंगे, तब तक सिविल लाइंस फायर स्टेशन से उन्हें कवर देने के लिए गाडिय़ां मौके पर भेज दी जाएंगी।

एक से दो दिन में स्थापित होगा सेंटर
सिविल लाइंस फायर स्टेशन से वाटर कैंटर व कर्मचारियों के डायवर्ट रूट से होकर पहुंचने में जो वक्त लगेगा तब भी आग से पीडि़त का बहुत नुकसान नहीं हो पाएगा। क्योंकि टेंप्रेरी सेंटर खुल्दाबाद थाने से पहुंचे कर्मचारी आग को किसी भी सूरत में बढऩे से रोकने व बुझाने का कार्य शुरू कर चुके होंगे। इस तरह पुराने शहर में आग लगने पर लोगों का बहुत सामान नहीं जलेगा और जन हानि भी नहीं हो पाएगी।

रेलवे के दो ट्रैक बनाने का चल रहा है काम
बताते चलें कि निरंजन डॉट पुल पर रेलवे के दो ट्रैक बनाने का काम चल रहा है। इस निर्माण के दौरान उत्पन्न खतरे को देखते हुए निरंजन डॉट पुल को सौ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इन सौ दिनों में निरंजन पुल के स्लेप को चौड़ा करके उस पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा किया जाएगा। निरंजन डॉट पुल के नीचे की सड़क से होकर लोग शहर एवं स्टेशन के आदि को जाते हैं। पूरे तीन महीने के लिए इस पुल के बंद होने से लोगों को डायर्ट रूट पानी फ्लाई व मेडिकल चौराहा से रामबाग फ्लाई ओवर ब्रिज से होकर जाना पड़ रहा है। इस डायवर्ट रूप से पुराने शहर में पहुंचने में लोगों का काफी वक्त लग रजा रहा। इसलिए डीएम के निर्देश पर मुख्य अग्नि शमन अधिकारी द्वारा खुल्दाबाद थाने पर टेंप्रेरी फायर सेंटर बनाने का प्लान तैयार किया गया।


एक फायर टेंडर व छह जवान होंगे तैनात
खुल्दाबाद थाने पर बनाए जाने वाले टेंप्रेरी फायर सेंटर में कुल आधा दर्जन फायर कर्मी तैनात किए जाएंगे। इन फायर कर्मियों में जीत नारायण लीडिंग फायर मैन, फायर सर्विस चालक कमलेश कुमार, फायर मैन अजीत सिंह, शौकत अली, मेराज अहमद, नागेंद्र पांडेय शामिल हैं। इन सभी की मानीटरिंग की जिम्मेदारी खुल्दाबाद थाने के इंस्पेक्टर को सौंपी जाएगी। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद इन कर्मचारियों के कार्यों की रिपोर्ट मुख्य अग्नि शमन अधिकारी को करेंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के द्वारा थाने पर बनाए गए टेंप्रेरी फायर सेंटर की भी किया जाएगा।


निरंजन पुल के बंद होने से पुराने शहर में समय से घटना के वक्त जवान पहुंच सकें इसलिए यह टेंप्रेरी फायर सेंटर थाने पर बनाया जाएगा। कुल आधा दर्जन कर्मचारी इस सेंटर पर तैनात किए जाएंगे।
डॉ। आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

Posted By: Inextlive