बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में पचास लाख से अधिक की परियोजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने श्रृंगवेरपुर सहसों एवं फूलपुर में कृषक कल्याण केन्द्र के कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उन्होंने हेल्थ वेयरनेस सेंटरों के निर्माण कार्य में जमीन की उपलब्धता को जल्द से जल्द सुनिश्चित करा लेने के लिए कहा। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग के एई अवधेश गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए कहा है, इसके साथ ही इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाए गये डॉ अशोक कुमार को स्पष्टीकरण तलब किया। लाक्षागृह के निर्माण कार्य में भी देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्य को जल्द से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। डीएम ने सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में जिस भी वजह से कोई रूकावट आ रही है, तो उसकी सूची हमें उपलब्ध करायें, जिससे की जल्द से जल्द इन रूकावटों को दूर कर कार्य को पूरा कराया जा सके। राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे विधि विज्ञानशाला फाफामऊ, कोरांव में आईटीआई का निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराये जाने के लिए कहा है।

55 वरासत की खतौनी का वितरण
मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा बुधवार को तहसील करछना के कुल 12 ग्रामों (भरहा, करछना, सोनाई, घटवा, हिन्दूपुर, फत्तेपुर, बसरिया, रामपुर, हरदुआ, हल्दीकलां, मुंगारी, छरिबना) के 40 व्यक्तियों को वरासत की खतौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम करछना भी उपस्थित रहे। इसी क्रम में तहसील मेजा में ग्राम औता में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा मृतक रामेश्वर प्रसाद के वारिस ममता तिवारी, मृतक परमानन्द के वारिस द्रोपदी, श्यामाचरण रंग बिहारी, श्याम बिहारी आदि कुल 15 काश्तकारों को खतौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मेजा भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive