तेलियरगंज की थी हत्या कर कुएं फेकी गई युवती
प्रयागराज (ब्यूरो)। शालिनी फूलपुर एरिया के मलिकापुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार धुरिया की तीन बेटियों में दूसरे नंबर पर थी। उससे बड़ी स्वाती और छोटी बहन श्रद्धा है। तीनों से छोटा उसका एक भाई वैभव भी है। राजेंद्र पच्ी मंजू सहित पूरे परिवार के साथ तेलियरगंज के सिलाखाना मस्जिद के पास किराए पर कमरा लेकर रहता था। किराए का यह मकान असफाक अहमद का है। यहां परिवार के साथ रहकर राजेंद्र ई-रिक्शा चलाया करता है। इसी से होने वाली इनकम से वह पूरे परिवार का भरण पोषण किया करता है। उसकी बेटी शालिनी गांव में स्थित विमला देवी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थी। इस वर्ष उसका बीए फाइनल था। ाा। पिता राजेंद्र ने बताया कि पढ़ाई के साथ बेटी शालिनी सोरांव के एलडीसी कॉलेज से मार्केटिंग का कोर्स भी कर रही थी। कोर्स पूरा होने के बाद दिल्ली के गुडग़ांव स्थित फारुक नगर की एक कंपनी में उसका सिलेक्शन हो गया था। कंपनी में जॉब मिलने के बाद पिछले वर्ष 17 नवंबर को वह गुडग़ांव चली गई थी। उसके साथ ट्रेनिंग कर रहीं कई और युवतियां वहां जॉब करने गई थीं। दिल्ली पहुंची शालिनी से परिवार की बातें मोबाइल पर आठ फरवरी तक हुई थी। इस डेट के बाद से उससे परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं हो पाई। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। इससे परेशान होकर राजेंद्र द्वारा 17 फरवरी को गुडग़ांव उसके मकान मालिक के पास फोन किया गया। फोन पर मकान मालिक ने बताया कि शालिनी 13 या 14 फरवरी को आप के पास यानी घर जाने की बात कर गई है। उसने सवाल किया कि वह आप पास मतलब घर पहुंची या नहीं। कहा कि बेटी शालिनी के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में रवि लिखा हुआ टैटू बता था। उसके घर नहीं पहुंचने पर सभी परेशान और तलाश कर रहे थे।
इस तरह से हुई बॉडी की पहचान
बेटी से संपर्क नहीं हो पाने से परेशान राजेंद्र कुमार धुरिया सोमवार को अखबारों में पढ़ा कि पोलो ग्राउंड स्थित कुएं में बोरी के अंदर अज्ञात युवती की बॉडी है।
जिसके दाहिने हाथ पर रवि लिखा हुआ है। चूंकि बेटी के हाथ पर भी रवि लिखा हुआ टैटू बना था
इस लिए वह रिश्तेदारों संग सिविल लाइंस थाना पहुंच गया। थाने में उसके जरिए सारी बात इंस्पेक्टर को बताई गई।
उसकी बात सुनने के बाद इंस्पेक्टर द्वारा सिपाहियों के साथ उसे बॉडी दिखाने के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
पोस्टमार्टम हाउस में बॉडी खोलकर दिखाई गई। युवती की उस अज्ञात बॉडी देखकर राजेंद्र ने उसकी पहचान अपनी बेटी शालिनी उर्फ रोली के रूप में की।
बॉडी को देखते ही वह चीख पड़ा। जानकारी घर वालों को दिया तो परिवार में कोहराम मच गया।
पोलो ग्राउंड के कुएं में बोरी के अंदर मिली अज्ञात युवती की बॉडी की पहचान के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। अफसरों के बाद पर उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम सोमवार को दो डॉक्टरों के पैनल और वीडियो ग्राफी के साथ किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर शालिनी के कत्ल की बात साबित हुई। अन्य कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टरों द्वारा स्लाइड सुरक्षित की गई है। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। गला घोंटकर युवती के कत्ल की बात पोस्टमार्टम में साबित होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस द्वारा एक प्राइम सस्पेक्टेड युवक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए उस युवक से देर रात तक पुलिस पूछताछ में जुटी रही।
अब कातिल और कारण बने चैलेंज
युवती की पहचान कराने में सफल हुई पुलिस के सामने अब एक बड़ा चैलेंज खड़ा हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या की बात सामने आई है। ऐसे में हत्यारे कौन और कहां के हैं यह पता लगाना अब पुलिस के लिए चैलेंज ही नहीं अहम भी हो गया है। क्योंकि कातिल इस ब्रूटल मर्डर को अंजाम देने के बाद खुलेआम घूम रहे हैं। इससे भी बड़ा और पुलिस के लिए टफ विषय यह पता लगाना है कि आखिर कातिलों द्वारा उसकी हत्या की क्यों गई है।
वीरेंद्र कुमार यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस