आज से किशोरों को लगेगा कोरोना टीका
प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए कुल 31 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 31 टीमों को टीकाकरण के लिए लगाई गई हैं। वैक्सीनेशन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन टीकाकरण के लिए भी तैयारियां कर ली गई हैं। जो भी लाभार्थी आएगा उसको प्राथमिकता के साथ टीका लगाया जाएगा।पहले दिन 160 का पंजीकरणबता दें कि किशोरों के टीकाकरण में ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा आंशिक दी गई है। एक या दो सेंटर पर यह फैसिलटी दी जाएगी। बाकी उन्ही लोगों को टीका लगेगा जिन्होंने कोविन पोर्टल पर पहले से रजिट्रेशन कराया होगा। जानकारी के मुताबिक पहले दिन यानी शनिवार को 160 लोगों ने जिले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि इस दौरान पोर्टल में खराबी जारी रही। हैवी ट्रैफिक होने से बहुत से लोगों को स्लॉट बुक नही किया जा सका।
शहर में यहां किशोरों को लगेगा टीका- आईएसआई हॉस्पिटल नैनी- एसआरएन अस्पताल- एमएलएन मेडिकल कॉलेज कैंपस- एमडीआई हॉस्पिटल- डफरिन अस्पताल- काल्विन अस्पताल- गेस्ट हाउस हाईकोर्ट- बेली अस्पताल- लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथी अस्पताल फाफामऊ- टीबी अस्पताल तेलियरगंजइन गाइड लाइंस का होगा पालन
चूंकि किशोरों के टीकाकरण का पहला दिन है इसलिए टीकाकरण के बाद उनको कुछ देर आब्जर्वेशन में रखा जा सकता है। जिससे टीकाकरण के बाद उन पर होने वाले असर को देखा जा सके। बता दें कि 15 से 18 साल के किशोरों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। इसे पूर्व में सेफ घोषित किया जा चुका है। इसकी दोनों डोज 28 दिन के अंतर में लगाई जाएगी। 15 से 18 साल के लोगों का टीकाकरण आज से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उनको टीका लगाया जाना है। एक या दो सेंटर पर ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है। डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज