किशोरों के हौसले से आंकड़ों में उड़ान
प्रयागराज (ब्यूरो)। पहले दिन वैक्सीनेशन में किशोरों के हौसले से आंकड़े की उड़ान काफी संतोष जनक रही। जिले भर में किशोरों के साथ युवाओं और बड़े लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई। इन युवाओं व बड़े लोगों को हॉस्पिटलों में कोवि-शील्ड की डोज लगाई गई। देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन युवाओं व बड़ों के वैक्सीनेशन का डाटा जारी किया गया। जारी किए गए इन आंकड़ों पर गौर करें तो इनकी संख्या 36 हजार 188 के करीब रही। शहर में बेली, एसआरएन के साथ डफरिन में भी वैक्सीन लगाई गई। मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का कार्य वैक्सीनेशन का कार्य देखने के लिए सांसद केसरी देवी पटेल भी पहुंची। वहीं डफरिन में मंत्री सिद्धार्थ नाथ पहुंचे। अधिकारियों ने किशोरों व युवाओं से वैक्सीनेशन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
वैक्सीन लगवाने या इंजेक्शन से डरने वाले किशोरों के अभिभावकों को चाहिए कि वह उन्हें हॉस्पिटल तक लाएं। यहां डॉक्टरों को किशोर क्यों डर रहे इसकी वजह बताएं। डॉक्टरों द्वारा काउंसिलिंग के जरिए उन किशोरों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार किया जाएगा। पूरी कोशिश की जा रही है कि वैक्सीन से किशोर हों या बड़े छूटने नहीं पाएं।डॉ। नानक सरन, मुख्य चिकित्साधिकारीबगैर मास्क पर चालान : डीएम
कलक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में सोमवार को कोविड-19 को लेकर डीएम संजय खत्री ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि मंगलवार से बगैर मास्क घूमने वालों का चालान शुरू किया जाय। कोरांव व बहरिया में दूसरी डोज कम लगने पर वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से जवाब तलब किया। बहादुरगंज व कौडि़हार में वैक्सीनेशन की प्रगति खराब पाए जाने पर यहां के भी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से उन्होंने जवाब तलब किया है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कारण सरकारी विभागों के जो भी कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवाए, वह तत्काल लगवा लें। विभाग के अधिकारी को वह प्रमाण पत्र भी दें। सीएमओ को निर्देश दिए कि दफ्तरों में वह वैक्सीनेशन टीम भेजें। लैब व आक्सीजन प्लांटों में लगी मशीनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आक्सीजन सिलेंडर की चेकिंग आदि के भी निर्देश दिए। सैंपलिंग व टीम की संख्या बढ़ाने पर भी उन्होंने जोर दिया। वैक्सीनेशन को लेकर हर चीज के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाय। आरआरटी व सैंपलिंग की टीम को साथ काम करने की हिदायत दी। ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों तक मेडिकल कित पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी आदेश दिए।