पुलिस आरोपित नन्हा को पहले ही भेज चुकी है जेल 302 में तरमीम हो जाएगा मुकदमाकर्नलगंज थाना क्षेत्र के सलोरी मोहल्ले में दो जनवरी की रात शशि की पत्नी की जन्मदिन की पार्टी के दौरान गोली लगने से घायल पेंटर किशोर की उपचार के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपित नन्हा को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. ऐसे में अब जानलेवा हमले का मुकदमा अब हत्या में तरमीम किया जाएगाा. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कर्नलगंज सलोरी निवासी रोहित 17वर्ष पुत्र प्रकाश तीन भाई में छोटा था और उसके एक बहन है। रोहित अपने रिश्तेदार की सास की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए दो जनवरी की रात मोहल्ले में ही गया था। जहां गोली लगने से वह घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए पहले स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह मंगलवार को उसकी मां सरोज देवी व परिवार के अन्य सदस्य एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए। जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार नन्हा जांच व विवेचना के बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

पार्टी के दौरान गोली चलने से घायल हुआ था। उस वक्त 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब मुकदमा हत्या में तरमीम करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। विश्वजीत सिंह इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive