- पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का किया निरीक्षण युवती के पिता के अंगुलियों का लिया सैंपल- कमरे के अंदर मिली मृत पड़ी थी किशोरी बगल के कमरे में सोते रहे परिवार के अन्य सदस्य पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हरिरामपुर गांव में बुधवार रात घर के अंदर एक किशोरी को पहले गोली मारी फिर चापड़ से हमला कर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी कई लोगों के अंगुलियों का सैंपल लिया है. वहीं पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों ने किसी से रंजिश का आरोप तो नहीं लगाया है लेकिन एक युवक से प्रेम संबंध होने की बात कही है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। पूरामुफ्ती के हरिरामपुर उर्फ मीरपुर गांव निवासी काजल 17वर्ष पुत्री संतलाल सोनकर दो बहन में बड़ी थी। उसके दो भाई अभिषेक और विवेक है। मां ममता की 12वर्ष पूर्व निधन हो गया। उसके पिता खेती करने के साथ सब्जी बेचने का काम करते हैं। बच्चों की देखभाल संतलाल की मां अनंदी देवी करती हैं। बुधवार की रात काजल घर के एक कमरे में सो रही थी। जबकि परिवार के छह सदस्य पास में स्थित अन्य कमरों में सो रहे थे। गुरुवार सुबह काजल की बॉडी कमरे के अन्दर पाया गया। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए फोरेंसिक टीम एवं खोजी कुत्ता को बुलाया गया। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। सूत्रों की माने तो देर शाम उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें युवती की गोली मारकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों ने आशंका की वजह से स्लैब भी तैयार करके जांच के लिए भेजा है।
यह था अंदर का नजारा
गुरुवार को संतलाल बाजार जाने के लिए तैयार हुआ और उसने बेटी को जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई आहट नहीं मिली। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और छत के सहारे कमरे में पहुंचे। यहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। बिस्तर पर काजल का खून से लथपथ बॉडी पड़ी थी। उसके सिर के बाएं तरफ कनपटी पर गोली मारी गई थी। उधर, संतलाल ने पुलिस अधिकारियों ने बातचीत की तो उसने किसी से रंजिश से इन्कार किया। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। इस बारे में संतलाल ने भी बताया है। युवक के बारे में पता चला है कि वह अपने परिवार के साथ सूरत में है। वह बीच-बीच में यहां आता था। काजल की हत्या किसने की, इसकी जांच की जा रही है। सभी बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।

गांव के कई लोग संदेह के घेरे में
काजल की हत्या के मामले में उसके घरवालों के साथ ही गांव के कई और लोग संदेह के घेरे में हैं। फोरेंसिक टीम ने मृतका के पिता की अंगुलियों के निशान लिए हैं। वहीं, दो अन्य लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा संतलाल के घर के पीछे स्थित तालाब में शुक्रवार को हत्या में प्रयुक्त तमंचा को भी खोजने के लिए गोताखोरों को लगाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि काजल से जो युवक प्रेम करता था, उसमें चार माह पहले उसे मोबाइल दिया था। इसी पर दोनों के बीच बातचीत होती थी। घरवालों ने मोबाइल देख लिया था। संतलाल को यह पता चला तो उसने मोबाइल तोड़ डाला था। साथ ही काजल को सख्ती से समझाया भी था।

पीछे के दरवाजे से भागने की आशंका
काजल की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कमरे में दो दरवाजा है। एक मुख्य दरवाजा है जो बरामदे की तरफ खुलता है, जबकि दूसरा कमरे के पीछे है, जो तालाब की ओर खुलता है। घरवालों ने पुलिस को बताया कि जब वह छत के रास्ते कमरे में पहुंचे तो पीछे का दरवाजा खुला था। अब पुलिस इसी पीछे वाले दरवाजे से हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझाने की कोशिश में है। पुलिस को आशंका है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पीछे के दरवाजे से ही बाहर निकला। पूरी संभावना है कि हत्या में प्रयुक्त तमंचे को उसने तालाब में ही फेका होगा।
उठ रहे सवाल
जिस कमरे में काजल सो रही थी, वहां से मात्र दस कदम पर बरामदा है। ऐसे में कमरे में घुसकर उसे गोली मार दी गई और बरामदे में सो रहे परिजनों व आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने इस बारे में संतलाल से पूछा तो उसने कहा कि बुधवार को वह काफी थका था, जिस कारण गहरी नींद में था। संतलाल की मां अनंदी देवी वृद्धा हैं, इसलिए वह कुछ नहीं बता सकीं। मृतक के भाई भी ठीक प्रकार से कुछ नहीं कह सके। वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि ठंड की वजह से दरवाजा और खिड़की बंद कर सोते हैं, इसलिए किसी प्रकार की आवाज नहीं सुनाई दी। हालांकि सवाल उठ रहा है कि आखिर हमलावरों ने गोली चलाई के साथ ही चापड़ से हमला किया। यह शोर कैसे किसी को सुनाई नहीं दी।

घटना वाली रात कौन-कौन से मोबाइल नंबर यहां एक्टिव थे, सभी की डिटेल निकलवाई जा रही है। सीडीआर आने के बाद काफी हद तक मामला सुलझ जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।
- दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive