कब्र खोद कर निकाली गई किशोरी की बॉडी का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ. रिपोर्ट में उसके सिर पर चोट होने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की बात देखकर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. अब पुलिस चोट को लेकर डॉक्टरों से कई बिन्दुओं पर बात करने की तैयारी में है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में परिवार द्वारा कहा गया है कि दफन करते समय उसकी बॉडी पर चोट के निशान नहीं थे. मामला सरायइनायत एरिया का है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सरायइनायत थाना क्षेत्र स्थित गांव की किशोरी की मौत के बाद दस मार्च को परिवार द्वारा गंगा कछार में दफना दिया गया था। करीब बीस दिन बाद परिजनों द्वारा व्यक्त की गई आशंका पर बॉडी को कब्र से खोद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बुधवार को उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। थाना व पोस्टमार्टम हाउस से जुड़े सूत्रों द्वारा पीएम रिपोर्ट में किशोरी के सिर पर चोट पाई गई। इस चोट की पुष्टि कर रहे अधिकारी अब उन डॉक्टरों से मिलने की तैयारी हैं जिन्होंने पोस्टमार्टम किया है। इसके पीछे पुलिस जो कारण बता रही वह परिवार का बयान है। कहना है कि पूछताछ में किशोरी के परिजनों ने बताया है कि दफन करते समय किशोरी की बॉडी पर चोट के निशान नहीं थे।

किशोरी के सिर पर चोट के निशानी की वजह कुछ और भी हो सकती है। इसी वजह को लेकर पीएम करने वाले डॉक्टरों से मुलाकात करके इंस्पेक्टर द्वारा बात की जाएगी। अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive