वन टाइम सेलटमेंट स्कीम के बावजूद विद्युत बिल नहीं जमा करने वालों के काटे जाएंगे कनेक्शनजिले भर में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए चीफ इंजीनियर दफ्तर में हुई बैठक

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बिजली बिल के बकाएदारों को सरकार द्वारा दी गई ऑल टाइम सेलटमेंट यानी ओटीएस सविधा मंगलवार रात 12 बजे के बाद समाप्त हो गई। दोपहर के वक्त चीख इंजीनियर की अध्यक्षता में विभाग के द्वारा बैठक की गई। इस बैठक में ओटीएस का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं व बकाएदारों से वसूली को लेकर गहन चर्चा की गई। करीब घंटे भर चली इस बैठक में ओटीएस के बाद भी बिल नहीं जमा करने वालों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सूची तैयार होने के बाद ऐसे लोगों के कनेक्शन को कट करने का अभियान शुरू किया जाएगा।

विभाग बनाएगा बकाएदारों की लिस्ट
हर दिन बिजली का प्रयोग करने वाले हजारों उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपये का बिल बकाया है। विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद ऐसे बकाएदार विद्युत बिल जमा करने के लिए आगे नहीं आ रहे थे। यह देखते हुए विभाग और सरकार ने माना कि बिल अधिक होने के कारण आर्थिक दिक्कतों के चलते लोग भुगतान नहीं कर पा रहे। ऐसी स्थिति में बकाएदारों को ऑल टाइम सेलटमेंट ओटीएस की सुविधा देने का प्लान तैयार किया गया। इस प्लान को सरकार से हरी झण्डी मिलने के बाद करीब एक महीने तक विभाग के द्वारा यह स्कीम चलाई गई।

कुछ ही लाभ लेने को आये सामने
बावजूद इसके कुछ ही बिकाएदार इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आगे आए। तमाम लोग ओटीएस सुविधा के बावजूद बकाए बिजली बिल का भुगतान करना मुनासिब नहीं समझे और मंगलवार रात 12 बजे से इस सुविधा की डेड लाइन समाप्त हो गई। मतलब यह कि आज से बकाएदारों को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी। क्योंकि ओटीएस स्कीम खत्म हो गई है। मंगलवार दोपहर ओटीएस को लेकर विभागीय अफसरों के द्वारा बैठक की गई। इस बैठक में ओटीएस का सुविधा लेने वालों व बकाएदारों की दोनों सूची कम्प्लीट करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया कि सुविधा दिए जाने के बावजूद जो लोग बकाया विद्युत बिल का भुगतान नहीं किए उनके घरों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जाय। हालांकि यह अभियान पूरी लिस्ट तैयार होने के बाद जिले भर में शुरू किया जाएगा। एक्सीईएन कामर्शियल अमर सिंह ने कहा कि ओटीएस सुविधा समाप्त होने के बाद आगे योजना कब आएगी। यह कह पाना फिलहाल मुश्किल है। बकाएदारों के पास यह सुनहरा अवसर था बावजूद इसके तमाम लोग लाभ लेना मुनासिब नहीं समझे।

Posted By: Inextlive