एयू में तीन दिन में वाहन पार्क करके चलेंगे शिक्षक-कर्मचारी
प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार को कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी डीन और विभागाध्यक्षों की बैठक नार्थ हाल में हुई। मिटिंग में ग्लोबल वार्मिंग और उसके दुष्परिणामों पर चर्चा हुई। इसके बाद कुलपति ने प्रस्ताव दिया कि छोटे स्तर पर ही सही कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी इनीशिएटिव ले। मिटिंग में फैक्ट रखा गया कि कार्बन उत्सर्जन में पेट्रोल और डीजल का धुआं बड़ा जिम्मेदार है। इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लगायी जा सकती लेकिन छोटे-छोटे प्रयास से बड़ी सफलता पायी जा सकती है। इसके लिए तीन दिन कैंपस में वाहनों का प्रवेश रोकने का प्रस्ताव रखा। चर्चा के बाद डीन और विभागाध्यक्षों की सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को परिसर में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे। सभी कैंपस में अपने वाहन से वहीं तक आएंगे जहां पार्किंग है। वाहनों को वार्किंग में डालने के बाद अपने विभागों या फिर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस तक सभी पैदल ही जाएंगे। फाइनेंशियल मामलों से जुड़ी फाइलों के तेजी से निस्तारण के लिए हर महीने 18 तारीख को बैठक करने का निर्णय भी लिया गया।
शिक्षक अपने वाहनों को पार्किंग में लगाएंगे और पैदल ही कैंपस में आवागमन करेंगे। यह छोटी सी कोशिश लोगों को ग्लोबल वार्मिंग के रूप में मंडरा रहे खतरे के प्रति जागरूक करने में मददगार होगी। स्नातक एवं परास्नातक की कक्षाओं और समय से परीक्षा आयोजित करने की •ारूरत पर भी सभी सदस्यों ने तेजी से काम करने पर सहमति दी।
प्रो। जया कपूर पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी