शिक्षकों ने मांगा सिटीजन चार्टर, पुरानी पेंशन
प्रयागराज ब्यूरो । सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग में प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अधिवेशन का शुभारंभ किया। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने शिक्षकों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर जल्द समाधान की बात कही। वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा ने सहायता प्राप्त विद्यालयों का राजकीयकरण, पुरानी पेंशन बहाली एवं सिटीजन चार्टर कार्यालयों में लागू करने सहित कई मांगों पर चर्चा की। एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव ने शिक्षक हित में संघर्ष करते रहने की बात कहकर सभी का स्वागत किया। यूपी बोर्ड के अपर सचिव कोमल यादव ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप यादव, राम अभिलाष यादव ने विचार रखे। इस अवसर पर संगठन के हुए चुनाव में सोहन लाल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए, जबकि राजीव यादव महामंत्री पद पर पुनर्निवाचित हुए। आयोजक एवं प्रयागराज जिला संयोजक मो जावेद, जिला महामंत्री देवराज सिंह ने शिक्षकों संग मिलकर संघर्ष का आह्वान किया। अध्यक्षता प्रधान संरक्षक गुमान सिंह ने और संचालन उपेंद्र वर्मा ने किया।