इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे टीचर्स का इंतजार खत्म होने को है. मंगलवार को टीचर्स के प्रमोशन पर मुहर लग जाएगी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से मंगलवार को कार्य परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है. जिसमें टीचर्स के प्रमोशन का लिफाफा खुलेगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम यानी कैस के अन्तर्गत अलग-अलग विभागों में विभिन्न टीचर्स का प्रमोशन लंबे समय से अटका था। टीचर्स भी लंबे समय से प्रमोशन की मांग कर रहे थे। ऐसे में कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव की ओर से कार्यपरिषद की आपात बैठक बुलायी गई है। ऐसे में दीपावली के पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के टीचर्स को भी प्रमोशन का तोहफा मिलेगा। नए एग्जाम कंट्रोलर के नाम पर भी लगेगी मुहरइलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मंगलवार को कार्य परिषद की बुलाई गई आपात बैठक में नए एग्जाम कंट्रोलर के नाम की भी घोषणा होने की पूरी उम्मीद है। अभी तक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एग्जाम कंट्रोलर के रूप में प्रो। रमेन्द्र सिंह तैनात है।

Posted By: Inextlive