सीयूईटी में पर्सनल इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)।इस साल कई छात्रों को सीयूईटी में पर्सनल इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। वही 15 जुलाई 2023 को शाम 6-45 पर परिणाम घोषित हुआ था। इस परीक्षा में 1490000 लाख छात्र उपस्थित हुए। वहीं टीसीएम एजुकेशन के छात्रों अपनी मेहनत औ्रर लगन की वजह से सफलता प्राप्त की है। पूरे हौसले के साथ छात्रों ने तैयारी की है। वहीं शिक्षकों का भी अहम योगदान रहा। इस साल अविनाश मिश्रा, आर्यन सिंह, आदित्य अग्रहरी, नैना लाल, आयुष्का यादव, राजा अली काशिम, शिवेश शुक्ला, वैस्नावी कुमारी और विवेक कुमार जैसे छात्रों ने परीक्षा में उत्तीर्ण कर गौरवान्वित महसूस करवाया है.हडायरेक्टर और चीफ मेंटर अजय सिंह के शानदार मार्गदर्शन और नेतृत्व की वजह से टीसीएम एजुकेशन के छात्रों को सफलता प्राप्त करने में मदद की। अजय सिंह जो 2005 में टीसीएम की स्थापना करने वाले निदेशक और मुख्य संरक्षक हैैं। वे कहते हैैं कि पिछले 18 साल से परिणामों में लगाता सुधार हो रहा है। यह उर्जा छात्रों की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रैक्टिस तथा अथैैंटिक बुक मेटेरियल से काफी सहयोग मिला। अजय सिंह, सनी राजानी, मनोज अग्रवाल, एस मिश्रा, अनिल वर्मा, मौलिक मालवीय जैसे शिक्षको के संयुक्त समर्पण का आदर्श मिश्रण है। वहाँ मौजूद सभी शिक्षकों ने बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

Posted By: Inextlive