क्षय रोग की लड़ाई में शामिल होंगे टीबी चैंपियन
प्रयागराज (ब्यूरो)। डीसीसी सैमसन ने बताया कि टीबी चैंपियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को चैंपियन अपनी सेवाएं देंगे। उपचार ले रहे क्षय रोगियों को जांच, स्क्रीनिंग, उपचार के बारे में जानकारी देंगे। जिला पीपीएम समन्वयक आशीष सिंह ने बताया कि टीबी चैंपियन क्षय रोगी के परिवार वालों की भी काउंसलिग कर जानकारी देंगे कि किसी भी तरह के मानसिक दवाब में आकर उपचार को न छोड़ें, उपचार कराते रहें। पूर्ण उपचार लेकर टीबी को मात दें। मेजा ब्लाक के खरका डाबर गांव के रहने वाली टीबी चैंपियन शिव चंद्र ने बताया कि वह टीबी रोग से ग्रसित थे। छह माह तक अपना पूरा इलाज किया और अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। टीबी चैपियन के रूप में गांव में काम कर रहे हैं। टीबी के मरीजो की देखभाल समय से और पूरा कोर्स हो इसके लिए पूर्ण प्रयास करते हैं। समय- समय से उनकी काउंसलिंग करना उन्हें भावनात्मक सपोर्ट देना, यदि उन्हें कोई समस्या हो तो तुरंत सम्बंधित के पास ले जाकर समाधान भी दिलाते हैं।