महिलाओं से मिसविहैब वाले हाटस्पॉट चिन्हित


प्रयागराज ब्यूरो । एसओ को क्षेत्र के सभी स्कूलों के साथ ह्वाट्सएप ग्रुप बनाकर जोडऩे का निर्देशपुलिस उपायुक्त, मुख्यालय श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं उन्हें जागरुक करने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थानों के महिला सुरक्षा हेतु विशेष दल के प्रभारी व सदस्यों, महिला सहायता प्रकोष्ठ के समस्त स्टाफ, महिला शक्ति महिला हेल्प डेस्क एवं एण्टी आब्सीन काल सेल के साथ बैठक आहूत की गयी।महिला सुरक्षा है प्रायोरिटी


वर्तमान में जनपद प्रयागराज में सेफ सिटी एवं आपरेशन दृष्टि का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सेफ सिटी एवं आपरेशन दृष्टि को और अधिक कारगर बनाने के लिए पुलिस उपायुक्त श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय एवं उनकी टीम के द्वारा जनपद में डायल-112 में आने वाली शिकायतों का विश्लेषण किया गया एवं डायल-112 के थानावार मैप्स पर शिकायतों के हाट-स्पाट्स निकालकर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां पर महिलाओं द्वारा डायल-112 पर अधिक शिकायत की जा रही हैं। पुलिस उपायुक्त एवं उनकी टीम द्वारा सादे वस्त्रों में इन स्थानों पर जाकर महिलाओं से वार्ता की गयी एवं कुछ शिकायत कर्ताओं से वार्ताकर एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी है।काम बेहतर बनाने के टिप्स मिले

इस कार्य योजना के प्रथम चरण में समस्त थानों के महिला सुरक्षा हेतु विशेष दल के प्रभारी/सदस्यों, महिला सहायता प्रकोष्ठ के समस्त स्टाफ, महिला शक्ति/महिला हेल्प डेस्क एवं एण्टी आब्सीन काल सेल में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों को महिला सुरक्षा हेतु संवेदीकृत करने के साथ-साथ उन्हें अपना कार्य और बेहतर करने के लिए जरुरी टिप्स दिये गये। थानावार स्कूलों/कालेजों में प्रधानाचार्यों एवं स्थानीय थानों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाने, स्कूलों में शिकायती पेटिका स्थापित किये जाने तथा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के हॉट-स्पॉट्स को चिन्हित कर महिला सुरक्षा हेतु लगातार निगरानी करने सम्बन्धी बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर थाना प्रभारी खुल्दाबाद सुश्री नीतू (आईपीएस) एवं सहायक पुलिस आयुक्त, महिला अपराध सुश्री आस्था जायसवाल उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive