- पंचायत चुनाव में हर हाल में ¨हसा रोकने पर बल

PRATAPGARH (9Nov,JNN): आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव को ¨हसा रहित माहौल में कराने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाए। क्राइम कंट्रोल के लिए अराजक तत्वों पर जरा भी नरमी न बरती जाए। यह स्पष्ट निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इलाहाबाद भगवान स्वरूप ने जनपद पुलिस को दिए हैं। सोमवार को पुलिस लाइन के सई कांपलेक्स में जनपद के पुलिस अफसरों की बैठक में डीआइजी ने सबसे अधिक जोर पुलिस का इबकाल बुलंद करने पर दिया।

जनता में पैदा करें भरोसा

कहा कि पुलिस अपने होने का अहसास दिलाए। जनता को सुरक्षा का भरोसा हो और अपराधियों को लगे कि उन पर पुलिस की नजर है। पंचायत चुनाव में पहले चरण की तरह ¨हसा न हो इसके लिए समय रहते इंतजाम किए जाएं। अधिवक्ता इंद्रमणि हत्याकांड की जांच की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीआइजी ने कहा कि जिस पर भी संदेह हो उसे पूछताछ के लिए लाएं, लेकिन ध्यान रहे कोई बेकसूर मुल्जिम न बन जाए। इसके अलावा वारंटियों की धरपकड़, पिके¨टग, बैँक चे¨कग, अराजकतत्वों की सूची बनाने के काम में तेजी लाने को भी डीआइजी ने कहा। इस मौके पर एसपी सुनील सक्सेना, एएसपी अखिलेश पांडेय, दिनेश सिंह, सभी सीओ व एसओ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive