- 26 हजार में से महज डेढ़ बुजुर्ग मतदाता ही आज घर बैठे देंगे वोट- बाकी ने कहा बूथ पर जाकर करेंगे वोटिंग बेहतर नही रहा है शहर की वोटिंग का इतिहास- इनसे सीख लें तो बढ़ सकता है शहर के वोटिंग का ग्राफ


प्रयागराज ब्यूरो । पिछले तमाम चुनाव में शहरी वोटर्स का वोटिंग प्रतिशत काफी खराब रहा है। खासकर शहर उत्तरी के वोटर्स का। लोगों के चुनाव के दिन घर से नही निकलने और वोट नही देने से प्रयागराज की बहुत किरकिरी होती है। लेकिन, जो लोग वोट नही देते हैं, उनके लिए 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग एक इंस्पीरेशन बनकर आए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी इन बुजुर्गों ने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट देने का फैसला किया है। न तो इनको घुटनों के दर्द की फिक्र है और न ही तेज धूप की। वापस लौटा दिए 12डी फार्म
चुनाव आयोग ने इस बार भी चुनाव में 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे वोटिंग का मौका दिया है। यह लोग फार्म 12डी भरकर इसका लाभ ले सकते हैं। इनके यहां जाकर प्रशासनिक कर्मचारी इनका वोट डलवाएंगे। इसके लिए जिले के 26 हजार ऐसे मतदाताओं को फार्म भेजा गया था लेकिन 145 को छोड़कर बाकी ने यह फार्म वापस लौटा दिया। उनका कहना है कि वह पोलिंग बूथ पर 25 मई को जाकर वोट डालेंगे। खुद प्रशासन भी उनके इस हौसले और जज्बे को देखकर हैरान है। विधानसभा चुनाव में खराब थी परफार्मेंस


इसके उलट शहरी विधानसभाओं के वोटर्स की बात की जाए तो इनका परफार्मेंस पिछले विधानसभा चुनाव में भी खराब था। लोगों ने घर से निकलकर वोट देना जरूरी नही समझा। नतीजा सामने रहा। चुनाव आयोग ने कम वोटिंग को लेकर आपत्ति जताई थी। 2022 में हुए इस चुनाव में कुल 53.77 फीसदी वोटिंग हुई थी। शहर पश्चिम में 51.20, शहर उत्तरी में 39.56 और शहर दक्षिणी में कुल 47.05 फीसदी वोटिंग हुई थी। बाकी विधानसभाओं का परफार्मेंस काफी अच्छा रहा था। सबसे पीछे रहा है शहर उत्तरीशहर की तीनों विधानसभाओं के हालात तो लगभग हर चुनाव में खराब रहे हैं। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा शहरी उत्तरी में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है। यहां के वोटर्स को इन बुजुर्गों से सीख लेना चाहिए। आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 1996 से लेकर 2017 तक शहर उत्तरी का विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत प्रदेश में सबसे कम रहा है। आइए जानते हैं कि किस चुनाव में कितना रहा था वोट प्रतिशत- वर्ष शहर उत्तरी का वोटिंग परसेंट1996 32.8

2002 25.52007 242012 40.92017 41.7बॉक्स85 को दिया गया सुविधा का लाभवहीं, चुनाव में जिले के 25918 में से केवल 85 फीसदी दिव्यांगों को ही घर बैठे वोटिंग का लाभ दिया गया है। इनके वोट भी बुजुर्गों के साथ आज घर घर डलवाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार जो दिव्यांग मानक के अनुरूप होंगे, उन्हे ही इस सुविधा का लाभ दिया जा सकता है। इनको भी घर पर फार्म 12डी भरवाया गया है।

Posted By: Inextlive