विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन सम्मानित हुए शिक्षक


प्रयागराज ब्यूरो । बुधवार को टैगोर टाउन निवासी परिषद के तत्वावधान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर, विशिष्ट अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ। गिरीश चंद्र त्रिपाठी और परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अवस्थी ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। परिषद की ख्यातिलब्ध शिक्षिकों को सम्मानित किया गया और हाईकोर्ट एडवोकेट नम्रता शुक्ला की लिखित पुस्तक का शिक्षिकाओं को वितरण किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।


दिवाकर मिश्रा द्वारा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखित पुस्तक श्रीमद भगवत गीता और मैनेजमंट सिद्धांत पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका गोस्वामी ने किया। संयोजन संगीता गोस्वामी और राजेश साहू ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुभाष सिंह ने किया। कार्यक्रम में विजय कांत शर्मा, डॉ। एलएस ओझा, गौरव अग्रवाल, डॉ। प्रवीण कपूर आदि उपस्थित रहे।

छात्र-शिक्षकों के बीच मैच


जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टीचर्स और छात्रों की टीमों ने मैच जीतने में अपनी पूरी जान लगा दी। टास जीतकर शिक्षकों ने दस ओवर में 61 रन का लक्ष्य दिया। बदले में छात्रों ने तीन ओवर रहते मैच जीत लिया। कक्षा बारह के कार्तिकेय शुक्ला को मैन आफ द मैच चुना गया। विजेताओं को प्रधानाचार्या ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Posted By: Inextlive