कोरोना महामारी के बाद से ही दशहरा और रामलीला के मंचन को लेकर संशय था. सरकार की ओर से दशहरा मनाने को लेकर निर्देश के बाद शहर की रामलीला कमेटियों में तैयारियां भी शुरू हो गई. कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से कर्णघोड़ा जुलूस रामलीला कमेटी के कैंपस में ही निकाला गया. इस अवसर पर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक महामंत्री विजय सिंह ने कर्णघोड़ा का शास्त्रीय विधि-विधान के साथ पूजन और माल्यापर्ण किया. इसके बाद भगवान श्रीराम विघ्नविनाशक गणपति संकट मोचन हनुमान जी और मां दुर्गा का पूजन करके विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने की प्रार्थना की.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कमेटी के मीडिया प्रभारी लल्लू लाल गुप्त सौरभ ने बताया कि रामलीला का मंचन गुरुवार से होगा। कर्णघोड़ा जुलूस में गिरधारी लाल अग्रवाल, विजय वैश्य, धर्मेन्द्र कुमार, अजय शुक्ला, रमेश कुमार जायसवाल, बसंतलाल आजाद, राजीव गुप्त बिट्टू, उमालाल पाण्डेय, रामचन्द्र पटेल, सतीश चन्द्र केसरवानी, पं। सुधीर शर्मा, गोपाल जी केसरवानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive