विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिले में 12 विधान सभाओं में 1288 बसों तथा 1200 छोटे वाहनों की आवश्यकता है. इस कार्य के लिए आरटीओ कार्यालय द्वारा वाहन मालिकों को लॉग बुक एवं डीजल/सीएनजी पर्ची देने का कार्य किया जा रहा है. अभी तक कुल 11 सौ वाहनों द्वारा ही लॉग बुक एवं डीजल/सीएनजी पर्ची आरटीओ से प्राप्त की गई है. वहीं 705 छोटे-बड़े ऐसे वाहन हैं जिनके मालिकों ने लॉग बुक व डीजल/सीएनजी पर्ची को रिसीव ही नहीं किया. जिनपर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. इन वाहन स्वामियों की सूची तैयार कर कार्रवाई के लिए शुक्रवार को एआरटीओ प्रशासन एसएसपी को देगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एआरटीओ प्रशासन डॉ। सियाराम वर्मा ने बताया कि करीब दो हजार छोटी-बड़ी गाड़ी मालिकों को लॉग बुक और डीजल/सीएनजी पर्ची भेजा गया। जिसमें 11 सौ वाहन स्वामियों ने रिसीव कर लिया। वहीं 195 बसें और 510 छोटी गाडिय़ों के मालिकों ने रिसीव नहीं किया है। जिनकी सूची डिटेल्स के साथ तैयार कर ली गई है। इस तैयार सूची को शुक्रवार 12 बजे तक एसएसपी अजय कुमार को कार्रवाई के लिए दी जाएगी। जो वाहन स्वामी जिस थाना क्षेत्र का रहने वाला होगा। उसके खिलाफ उसी थाने क्षेत्र में दर्ज होगा। वहीं राहत की बात यह है कि अगर वाहन स्वामी आज 12 बजे से पहले आकर लॉग बुक और डीजल/सीएनजी पर्ची रिसीव कर लेता है तो इस कार्रवाई से बच सकता है।

इन 510 छोटे वाहनों में बोलेरो व अन्य वाहन शामिल हैं। इसके अलावा 195 बसें है। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार सूची शुक्रवार को एसएसपी को दी जाएगी।डा। सियाराम वर्मा एसआरटीओ प्रशासन प्रयागराज

Posted By: Inextlive