सूर्यकिरण टीम ने बनाया हवा में तिरंगा
प्रयागराज ब्यूरो । शहर के आसमान में दिनभर चलने वाली एयर शो की रिहर्सल की वजह से शहर के पुलों पर चलना मुश्किल होता जा रहा है। गुरुवार दोपहर शास्त्री ब्रिज और नए यमुना पुल के यही हाल रहे। लोग अपने वाहन खड़ा कर विमान और हेलीकाप्टर के वीडियो बनाने लगे। इसकी वजह से पुलों पर जाम लग गया। बाद में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को जबरन लोगों को हटाना पड़ा। तब जाकर ट्रैफिक क्लीयर हुआ। हालांकि बार बार यही हाल होता रहा। इसी तरह दोपहर में रामबाग पुल पर भी जाम लगा रहा। संगम की ओर जाने वाले तमाम विभाग रामबाग पुल के ऊपर से उड़ते रहे। इन जगहों से मिलेगा बेहतर नजारा
अगर आप छह अक्टूबर को होने वाली एयर शो की फुल ड्रेस रिहर्सल या आठ अक्टूबर को होने वाले एयर शो का नजारा देखना चाहते हैं तो कुछ स्पाट ऐसे हैं जहां से आप इसका आनंद ले सकते हैं। आप संगम नोज, अरैल घाट, शास्त्री ब्रिज और नए यमुना पुल से एयर शो के प्रत्येक नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं। इन सभी विमानों का रूट यमुना, गंगा के ऊपर से होकर गुजर रहा है।