शहर में मंगलवार को हुई बारिश के चलते जर्जर बिल्डिंग का बारजा गिर गया. मलबे में दबने से एक दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आईं. दोपहर के वक्त हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग व पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सभी को मलबे से बाहर निकाला गया. एसआरएन हॉस्पिटल ले जाए गए 10 घायलों में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को परिजनों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. दोनों अस्पतालों में एडमिट कराए गए कुल आठ लोगों की हालत देर रात तक गंभीर बताई गई. डीएम से लेकर आईजी और एसएसपी एडमिट लोगों का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे. मौत के तांडव की यह खबर मृतकों के घर पहुंची तो परिवार में मातम पसर गया. उनके घर से लेकर हॉस्पिटल तक मातम की आवाज सुन लोगों का कलेजा कांप गया. घटना मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र स्थित हटिया चौकी के पास की है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हटिया चौराहे पर ही मुट्ठीगंज थाने की पुलिस चौकी है। इस चौकी के पास पुराना हनुमान मंदिर है। मंदिर के पास पुरानी जर्जर बिल्डिंग है। यह बिल्डिंग ठाकुर द्वारा नामक ट्रस्ट की बताई गई। ट्रस्ट की इस जर्जर बिल्डिंग में आधा दर्जन से अधिक नाश्ते व किराना सहित अन्य सामानों की दुकान संचालित है। बताते हैं कि शॉप कीपर व्यापार के लिए बिल्डिंग का कमरा कई साल से किराए पर ले रखे थे। हर रोज की तरह मंगलवार को भी व्यापारी दुकान खोलकर बैठे थे। करीब एक बजे के बाद अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश के पानी से बचने के लिए आसपास मजदूरी करने वाले कामगार व लोग इसी बिल्डिंग में संचालित नाश्ते की दुकानों पर बैठ गए। दुकान पर बैठे लोगों में कुछ नाश्ता तो कई चाय की चुस्की ले रहे थे। इसी बीच दुकान के ऊपर बने जर्जर बिल्डिंग का बारजा बारिश की वजह से गिर पड़ा पड़ा। दुकानों पर बैठे लोगों के ऊपर इस जर्जर बिल्डिंग का बारजा मौत बनकर गिर पड़ा। गिरे हुए बारजे के मलबे में कई लोग दब गए तो कई पूरी तरह चपेट में आ गए। यह देखकर आसपास के लोग व दुकानदार एवं राहगीर चीखते चिल्लाते हुए दौड़ पड़े। बात पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को मालूम चली तो हड़कंप मच गया। कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। इस आपरेशन के जरिए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। कुल दस लोगों को गंभीर हालत में आननफानन एसआरएन हॉस्पिटल में ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचते ही चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी श्यामबाबू पुत्र नीबू लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह मलबे की जद में आए कुल पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि यहां एडमिट किए गए पांच अन्य लोगों की हालत देर रात तक गंभीर बनी हुई थी। हादसे के शिकार तीन लोगों को उनके परिजन रामबाग स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इनकी भी यहां हालत गंभीर बताई गई। लोगों की मानें तो घायलों की संख्या और थी। जिन्हें हल्की चोटें आईं थीं, लिहाजा वह खुद इलाज कराने के बाद घर चले गए।

हादसे में गई जान
1- सुशील गुप्ता (40) पुत्र विश्वनाथ गुप्ता निवासी बांस मण्डी आर्य नगर थाना मुट्ठीगंज
2- राजेंद्र पटेल (51) निवासी दुभावा चाका ब्लाक थाना नैनी, यहां वे ससुराल में रहता था
3- नीरज केसरवानी (32) पुत्र मोती लाल निवासी पंचायती अखाड़ा थाना मुट्ठीगंज
4- नसीरुद्दीन उर्फ सलमान (50) पुत्र नजीर निवासी पिपरी थाना सरायममरेज
5- श्यामबाबू (35) पुत्र नीबू लाल निवासी ददरी थाना नैनी

एसआरएन हॉस्पिटल में हैं भर्ती
सूरज पाल (27) पुत्र हीरा लाल निवसी ददरी थाना नैनी
विनोद कुमार (30) पुत्र मनी लाल निवासी ददरी थाना नैनी
ओम प्रकाश उर्फ बाबा (40) पुत्र मिश्री लाल निवासी चाका थाना घूरपुर
नीरज चंद्र केसरवानी (37) पुत्र रमेशचंद्र केसरवानी निवसी मुट्ठीगंज चौराहा
अनीश आदिवासी (19) पुत्र हीरा लाल निवासी भीटी थाना घूरपुर

प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
धीरज कुमार पुत्र मोती लाल केसरवानी निवासी पंचायती अखाड़ा मुट्ठीगंज
हरिश्चंद्र निवासी सिकंदरा थाना फूलपुर (लाइनमैन गऊघाट पॉवर हाउस)
इकबाल अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी हटिया बकरा मण्डी थाना मुट्ठीगंज
हादसे में घायल इन तीनों व्यक्तियों को रामबाग स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है

हॉस्पिटल में एडमिट सभी लोगों का इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लगा दी गई है। सभी पर बराबर नजर रखी जा रही है। पांच लोगों के डेथ की बात सामने आ रही है। पूरी रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही आगे कुछ बता पाएंगे। पीडि़तों की हर संभव मदद की जाएगी। किसी के भी इलाज में पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
संजय खत्री, डीएम प्रयागराज

पीडि़त परिवार व पीडि़तों की मदद में प्रयागराज पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। हादसे में कुल चौरह लोग प्रभावित हुए है। मरने वालों की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। एसएसपी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
डॉ। राकेश सिंह, आईजी रेंज प्रयागराज

Posted By: Inextlive