- पे बैक टू सोसायटी थीम को लेकर लोगों को किया जागरुक


प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद सर्जन्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय सर्जन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रोबल नियोगी की पहल पर देशभर में रक्तदान शिविर लगाए गए। इसी श्रंखला में इलाहाबाद सर्जन्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने महादानी बनकर कैंप में ब्लड डोनेशन किया। शिविर की थीम पे बैक टू सोसाइटी थी।
संतोष सिंह ने की शुरुआत

एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ। संतोष सिंह ने शिविर में रक्तदान की शुरुआत की। बायोकेमेस्ट्री विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ। बिनू और चर्म रोग विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ। सुधा यादव, डॉ विशाल केवलानी, डॉ अखिलेश यादव, डॉ रवि राज पाटिल, डॉ तरुण कलर, डॉ आलोक सिंह, डॉ सुयश, डा। नीतू समेत 65 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। आयोजन का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और समाज में जागरुकता फैलाना था। शिविर का उदघाटन इलाहाबाद सर्जन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। अशोक अग्रवाल और मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ। वत्सला मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। कमल सिंह, इलाहाबाद सर्जन्स एसोसिएशन के सचिव डॉ। वैभव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ। संजय सिंह, संयुक्त सचिव डॉ। संतोष सिंह, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ। वी के पांडे, सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ। सबी अहमद आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive