अति संवेदनशील प्लस व अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर चौकस रही सुरक्षा

प्रयागराज (ब्‍यूराे)मतदान केंद्रों के पास से पुलिस डंडा पटकर भीड़ हटाते देर नहीं फिर जुट जा रहे थे प्रत्याशियों के समर्थक
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: निकाय चुनाव में मतदान के दिन पुलिस के लिए संवेदनशील व अति संवेदनशील एवं अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र पुलिस के लिए चैलेंज बने रहे। बूथ की संजीदगी को देखते हुए यहां सुरक्षा में लगाई गई फोर्स अलर्ट मोड में रही। आने जाने वाले लोगों की यहां सख्ती के साथ चेकिंग की गई। बूथ के पास भीड़ लगाने वालों को पुलिस डंडा पटकर भगाती रही। भगाने के थोड़ी देर फिर लोग इन मतदान केंद्रों के आसपास भीड़ लगा ले रहे थे। यह क्रम मतदान शुरू होने के करीब दो घंटे बाद से पुलिस व प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच वोटिंग समाप्त होने तक चलता रहा।

पुलिस को दिन भर छकाते रहे समर्थक
दौलत हुसैन मुस्लिम इडियन इंटर कॉलेज संवेदनशील मतदान केंद्रों में थे। संवेदनशील की सूची में होने के चले यहां पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट थी। भारी संख्या में फोर्स तैनात किए जाने के बावजूद दर्जनों लोग बूथ के पास पास भीड़ लगाकर मंडराते रहे। पुलिस इन्हें डंडा पटकर भगाती और वे थोड़ी देर बाद फिर बूथ के आसपास मजमा लगा ले रहे थे। यह क्रम सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा। इस मतदान केंद्रा में पांच बूथ बताए गए।

Posted By: Inextlive