'सबके प्रयास से प्रयागराज बनेगा नंबर-1'
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का मेयर ने किया इनॉगरेशन
मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने जिस प्रकार स्वच्छ सर्वेक्षण 2020-2021 में प्रयागराज को उत्तर प्रदेश में चतुर्थ स्थान व भारत में 20वें स्थान पर दिलाया अब स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-2022 में सहयोग कर यूपी में नंबर वन बनाने की प्रयागराजवासियों से अपील की। कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही यूपी में नंबर वन बन सकते हैं। उक्त बातें मेयर ने मीरापुर, गुरुनानक पार्क में आयोजित प्रयागराज नगर निगम द्वारा सीडीसी के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए गाडि़यों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना करने के बाद कही। सीडीसी द्वारा यह कार्य नगर निगम प्रयागराज के जोन-1, जोन-2 व जोन-5 के लगभग 40 वार्डो के डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा। ओपन जिम का किया उद्घाटनमहापौर ने स्मार्ट सिटी के तहत गुरुनानक पार्क में क्षेत्रवासियों को उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए निíमत ओपन जिम का भी फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद साहिल अरोरा, पार्षद फजल खान, अनूप मिश्रा, नीरज टंडन, उत्तम वर्मा, मयंक यादव, एसके गुप्ता, अश्विनी वर्मा, कुणाल सागर, मनोज भाई, देवेंदर सिंह, मनजीत सिंह, निर्मल चड्ढा, मिंटू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
तीन वार्डो में बजने लगी सीटीप्रयागराज लॉयन वेस्ट मैनेजमेंट ने फेज तीन में तीन और वार्डो से डोर टु डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य मंगलवार को शुरू कर दिया। इसके साथ ही कूड़ा उठाने के लिए अब 12 वार्डो में सीटी बजने लगी है। पोर्ट स्टेशन पर मोहित्समगंज वार्ड के घरों से कूड़ा लिये जाने का उद्घाटन वहां की पार्षद कुसुमलता ने किया। कुंदन गेस्ट हाउस के पास एलनगंज और भारद्वाजपुरम वार्ड के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया। जोन चार के जोनल अधिकारी संजय ममगई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजेश विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, ओम किशोर आदि मौजूद रहे।