टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने कांट्रीब्यूशन से जुटायी मदद राशि


प्रयागराज ब्यूरो ।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक परिषद के अधीन विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको के असामयिक मृत्यु हो जाने पर उनके परिवारों के खाते में सीधा सहयोग राशि भेजने वाली टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने प्रयागराज के दिवंगत शिक्षक स्व। राम सिंह चौहान के पुत्र आदित्य चौहान के खाते में 55 लाख 18हजार रुपए की आर्थिक ट्रांसफर की है। खास बात यह है कि एक शिक्षक द्वारा मात्र 45-45 रुपए के सहयोग से इतनी बड़ी राशि सहयोग के रुप में भेजी गई है। लू लगने से हुई थी मौत
बताते चले कि राजरूपपुर निवासी प्रयागराज के शंकरगढ़ ब्लॉक में तैनात शिक्षक राम सिंह चौहान की लू लगने से मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा पूरे प्रदेश भर में अब तक 127 दिवंगत शिक्षको के परिवारों को लगभग 30 करोड़ 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने वाली प्रदेश की पहली टीम है। टीम की स्थापना प्रयागराज के शिक्षक विवेकानंद द्वारा उनके साथियों सुधेश पाण्डेय, संजीव रजक और महेंद्र वर्मा के साथ मिलकर की गई। टीम द्वारा दिवंगत शिक्षको के परिवारों के नॉमिनी के खाते में सीधे सदस्यों द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ मात्र 45 रुपए भेजा जाता है। दिवंगत शिक्षक राम सिंह चौहान के पुत्र आदित्य चौहान ने टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि उनके पिता की असमायिक मृत्यु के बाद परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। टीम द्वारा इतनी बड़ी मदद मिल जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक समस्या दूर हो गई है। निजी तौर पर जुटाते हैं धनराशिटीम के संस्थापक और अध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि प्रदेश की यह पहली ऐसी संस्था है जो पूरी पारदर्शिता के साथ दिवंगत शिक्षक के परिवार की मदद करती है। सह संस्थापक और महामंत्री सुधेश पाण्डेय ने बताया कि टीम बिना किसी दौड़भाग या कागजी कार्यवाही के दिवंगत शिक्षक के परिवार की अब तक 30 करोड़ से अधिक रुपए की ऐतिहासिक मदद कर चुका है। सह संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष संजीव रजक, सचिव बबिता, संगठन मंत्री अंकिता शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमन ने बताया कि टीम का लक्ष्य प्रदेश के सभी शिक्षको को जोडऩा है। जनपद प्रयागराज के संयोजक शशांक मिश्र, प्रवक्ता कमल सिंह, संरक्षक बृजेश पटेल, आईटी सेल प्रभारी डीपी यादव, सह संयोजक अविनाश मिश्र, पीयूष शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, स्वांत रंजन, शशिकांत, पूनम पाल आदि ने दिवंगत शिक्षक के घर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और हर स्थिति में परिवार को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive