सप्ताह भर से चल रहे हाई कोर्ट बार के स्थापना दिवस प्रोग्राम का समापन

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने एवं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर चल रहे साप्ताहिक प्रोग्राम का समापन शुक्रवार को लाइब्रेरी हाल में आयोजन के साथ हो गया। अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित के श्रीवास्तव (अमित कुमार) एवं अतिथियों का स्वागत अमरेन्दु सिंह संयुक्त सचिव प्रेस तथा संचालन उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डे, पूर्व अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि कार्यकारिणी जो भी निर्णय लेगी, वह बार एसोसिएशन के हित में होगा। हम सभी आपके साथ हैं।

आलोचना से डरें नहीं
वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकान्त ओझा, ने कहा कि किसी संस्था को बेहतर रूप से कार्य करने के लिए नियम बनाने पड़ते हैं। छींटे तो बड़े लोगों के ऊपर भी पड़ते हैं और हम लोगों के ऊपर भी पड़ेगें। इससे विचलित होने की आवश्यकता नही है। वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र नाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हाई कोर्ट में जो भीड़ बढ़ रही है, वह आने वाले समय में युवा अधिवक्ताओं के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं में अपने कनिष्ठों के प्रति वह सहयोग नही मिल रहा है जो उन्हें मिलना चाहिए। इस दूरी को मिटाना होगा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संयुक्त सचिव प्रशासन सर्वेश कुमार दुबे द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रोग्राम में उपस्थित सभी बार एसोसिएशनों के पूर्व पदाधिकारीगण व उच्च न्यायालय अधिकारी/कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रैक्टिस के 100 साल सेलीब्रेट करेंगे
संयुक्त सचिव प्रेस अमरेन्दु सिंह ने बताया कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के वकालत के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 20 अगस्त को सुबह 11 बजे लाइब्रेरी हाल में होने वाले कार्यक्रम में सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को उपस्थित रहने का निवेदन किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य होगें। अशोक कुमार त्रिपाठी (उपाध्यक्ष), सर्वेश कुमार दुबे (संयुक्त सचिव, प्रशासन), अजय सिंह (संयुक्त सचिव लाइब्रेरी), अमरेन्दु सिंह, (संयुक्त सचिव प्रेस), अंजना चतुर्वेदी (संयुक्त सचिव, महिला), प्रीति द्विवेदी, श्रीमती सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अरविन्द कुमार सिंह, सुधीर कुमार केसरवानी, अनिरूद्ध ओझा, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह (कार्यकारिणी सदस्यगण), राकेश पाण्डे, राधा कान्त ओझा, अमरेन्द्र नाथ सिंह, पीडी त्रिपाठी, प्रभाशंकर मिश्र, डॉ सीपी उपाध्याय, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, एसी तिवारी, जेबी सिंह, एसडी सिंह जादौन सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive