जंक्शन पर प्लेट फार्म नंबर पांच पर हुई घटना फतेहपुर में थी तैनातीक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर बुधवार सुबह टे्रन की चपेट में आने से अर्चना 57 की मौत हो गई. वह आंगनबाड़ी विभाग में सुपरवाइजर थीं. उनकी पोस्टिंग फतेहपुर में थी. जब तक जीआरपी के जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे महिला की मौत हो चुकी थी. पर्स में मौजूद आधार और आई कार्ड से उसकी पहचान हुई. उसके घर खबर देने के लिए जीआरपी द्वारा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई. मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अर्चना एडीए कॉलोनी धूमनगंज निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी हैं। बताते हैं कि राजेंद्र सिंह कौशाम्बी में कानून-गो के पद पर तैनात हैं। जबकि उनकी पत्नी अर्चना फतेहपुर में बाल विकास पुष्टाहार में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पर पोस्ट थीं। बुधवार को वह ड्यूटी पर फतेहपुर जाने के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन ट्रेन पकडऩे गई थीं। स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर पांच अचानक वह एक ट्रेन की चपेट में आ गईं। उन्हें ट्रेन की चपेट में आते देख यात्री चीख-चीख कर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर रेलवे के कर्मचारी व जीआरपी जवान दौड़ पड़े। जब तक वे लोग पहुंचे महिला की मौत हो चुकी थी। पहचान के बाद जीआरपी द्वारा घटना की खबर उसके घर दी गई।

Posted By: Inextlive