रविवार बंदी समाप्त, व्यापारियों ने कहा धन्यवाद
इस रविवार से समाप्त हो जाएंगे बंदी के प्रावधान, खुलेगा बिजनेस
कोरोना को लेकर शासन द्वारा पूर्व में लगाई गई रविवार बंदी को गुरुवार को समाप्त कर दिया गया है। जिससे व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि बंदी समाप्त होने से व्यापार रफ्तार पकड़ेगा और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। दिए गए थे तमाम तर्ककैट की तरफ से सीएम को भेजे गये पत्र में तर्क दिया गया था कि 5 दिन की बिक्री से ही पूरे 7 दिन के खर्च निकालने पड़ रहे हैं। उनके ऊपर बैंक का ब्याज, कर्मचारियों की तनख्वाह, दुकान के किराए की अतिरिक्त मार पड़ती है। संडे को लोग शापिंग और फूडिंग के लिए घर से निकलना पसंद करते हैं। बाजार बंद होने से वह ई-कॉमर्स से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं जिसका दुष्प्रभाव भी छोटे व्यापारियों पर पड़ता है। धन्यवाद देने वालों में विभु अग्रवाल, शाश्वत अग्रवाल, विकास सिंह, कैट प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल समेत तमाम व्यापारी शामिल रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी ने व्यापारी हित में लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए सीएम का आभार ज्ञापित किया है।
व्यापारियों ने बांटी मिठाई, जताई खुशीभारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की प्रयागराज इकाई की बैठक शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुई। इसमें रविवार की बंदी समाप्त करने के फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया। नवीन अग्रवाल ने कहा कि रविवार को बाजारों में ग्राहकों के आने से व्यापारियों को फायदा होगा। हिमांशु खरबंदा, संदीप अग्रवाल, अमिताभ गौड़, भरत हिरानी, पीयूष पांडे, संकेत अग्रवाल, आयुष गुप्ता आदि मौजूद थे।