इस परिवार की कुंडली में है सुसाइड दोष
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के अल्लापुर निवासी छोटे लाल गुप्ता के पांच बेटों में अकाउंटेंट देवेंद्र कुमार भी एक थे। उनके एक भाई प्रतापगढ़ के कुण्डा में क्लीनिक चलाते हैं। जबकि दूसरे वाराणसी में इंजीनियर हैं। बताते हैं कुछ साल पहले भाई भी अल्लापुर वाले मकान में सुसाइड कर लिए थे। दोनों भाइयों की मौत के बाद तीनों भाई काफी व्यथित रहने लगे। खुद देवेंद्र कुमार सोहबतियाबाग में मकान बनवाकर परिवार संग रह रहे थे। परिवार में उनकी एक चौदह वर्षीय बेटी और पत्नी अनीता गुप्ता है। रविवार को अवकाश था लिहाजा दिन भीर वह परिवार के साथ थे। सारा दिन सब कुछ हंसी खुशी चलता रहता। शाम को खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए। सुबह पत्नी बिस्तर से उठी तो वह नहीं थे। कहते हैं कि उसके दिमाग में आया कि टहलने चले गए होंगे। लेकिन ऐसा नहीं था। छत पर देखने के बाद जब वह नहीं थे तो पास के कमरे में देखने के लिए गई। दरवाजा अंदर से बंद था।
बेटी की चीख से सब सन्नाटे में
लिहाजा जब अनीता किसी तरह खिड़की से देखी तो उसके होश उड़ गए, वह चीख पड़ी। मां की चीख सुनकर बेटी पहुंची तो उसके भी रोंगटे खड़े हो गए। मां बेटी चीख-चीख कर रोने लगी। सुबह-सुबह अकाउंटेंट के घर मातम की आवाज सुन पड़ोसी भागकर उसके घर पहुंचे। स्थिति को देख सभी दंग रह गए। बात मालूम चली तो परिवार के दूसरे लोग भी आ गए। इसके बाद जानकारी जार्जटाउन पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर अल्लापुर चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया। इसके बाद बॉडी को पुलिस फांसी के फंदे से नीचे उतारी और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
भाइयों ने भी किया था सुसाइड
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लोगों ने बताया कि दो भाइयों पंकज और नीरज गुप्ता की मौत के बाद तीनों भाई अल्लापुर का मकान छोड़ दिए थे। यहां अब किराए दार ही रखते थे, मगर किराएदार भी बहुत दिनों तक यहां नहीं टिकते थे। पंकज की शादी नहीं हुई थी। जबकि नीरज की शादी हुई थी। मगर बताया यह जाता है कि किन्हीं कारणों से उसकी शादी टूट गई थी। इन्हीं सारी बातों को लेकर अकाउंटेंट देवेंद्र काफी व्यथित और विचलित रहा करते थे। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि भाइयों की मौत के बाद वह काफी ड्रिंक करने लगे थे।
उन्होंने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड किया है। पूछताछ में बताया गया कि वह पीडीए में अकाउंटेंट के पद पर तैनात थे। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
महेश सिंह, इंस्पेक्टर जार्जटाउन