-किस्मत अच्छी थी कि पास ही थे नाविक, बच गई जान

-थाने पर पहुंचकर खूब रोया, फैमिली मेंबर्स को सौंपा

allahabab@inext.co.in

ALLAHABAD: कौशांबी डिस्ट्रिक्ट के सराय अकिल पुलिस स्टेशन एरिया में अकबराबाद गुहौली का क्क्वीं क्लास का स्टूडेंट पापा की डांट बर्दाश्त नहीं कर सका। पापा ने डांटा तो क्म् साल के स्टूडेंट ने अपनी जान देने की ठान ली। वह बस से इलाहाबाद सिटी के शास्त्री पुल पर पहुंचा और गंगा में छलांग दी। गनीमत यह रही कि नदी में जिस जगह वह गिरा, पास ही कई नाविक थे। नाविकों ने छलांग लगा दी और स्टूडेंट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसे दारागंज थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने फैमिली मेंबर्स को बुलाया और स्टूडेंट को उनके हवाले कर दिया। जान बच जाने के बाद स्टूडेंट को अपनी गलती का अहसास हुआ। कहा कि, वह अब दोबारा ऐसा नहीं करेगा।

भाई-बहन से हुआ झगड़ा

स्टूडेंट के पिता बिजली विभाग में काम करते हैं। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा है। छोटी बहन का हाल ही में हार्ट का ऑपरेशन हुआ है। संडे मॉर्निग किसी बात पर उसका छोटे भाई-बहन से झगड़ा हो गया। गुस्से में उसने छोटी बहन को पीट दिया। पिता घर पहुंचे तो उन्होंने उसको डांट दिया। वह बहस करने लगा तो उन्होंने हाथ छोड़ दिया। इतनी-सी बात उसको बर्दाश्त नहीं हुई। वह लड़ते हुए घर से बाहर निकल गया। घर वाले उसे तलाशते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। क्क् बजे दारागंज थाने से फोन आया कि स्टूडेंट ने सुसाइड की कोशिश की है तो पिता घबरा गए। उन्होंने लूकरगंज में रहने वाले अपने रिलेटिव को फोन किया। वह सभी दारागंज थाने पहुंचे और स्टूडेंट को साथ ले आए। इसी बीच उसके पिता भी सिटी पहुंच गए थे।

Posted By: Inextlive